वीडियो बनाकर देखते समय गांधी धाम एक्सप्रेस की चपेट में आया टनकुप्पा. टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केविन के पास सोमवार की सुबह मोबाइल से रील बनाते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वह थाना क्षेत्र के प्रह्लादबिगहा निवासी सिकंदर मिस्त्री उर्फ शाको मिस्त्री का पुत्र अंकित कुमार 18 वर्ष है. अंकित सुबह में शौच करने के लिए रेल किनारे फेरुबिगहा के पास गया था. शौच के बाद रेल पटरी पर चढ़कर अपने मोबाइल से रील बनाने लगा. रील बनाकर बीडीओ को देख रहा था. इसी दौरान डाउन लाइन पर 012937 गांधी धाम एक्सप्रेस एवं अप लाइन पर ट्रेन आ गयी. दोनों लाइन पर ट्रेन को आते देख युवक विचलित हो गया. इसी बीच गांधी धाम एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना सोमवार की सुबह 05:45 बजे की है. इस घटना के बाद परिजन शव को बोरा में बंद कर ले गया और दाह संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि 13 जुलाई को बड़ी बहन की शादी होनी थी. इस घटना के बाद शादी की खुशी गम में बदल गया है. घर में चीखने चिल्लाने की आवाज से घर का माहौल मातम में बदल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है