पैदल नदी पार करने के दौरान डूबने से युवक की गयी जान
प्रखंड क्षेत्र के सीमापर गांव में एक व्यक्ति की गांव के ही समीप पैमार नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सीमापर गांव के निवासी नीतीश कुमार शनिवार की शाम नदी पार करने के दौरान डूब गये.
नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के सीमापर गांव में एक व्यक्ति की गांव के ही समीप पैमार नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सीमापर गांव के निवासी नीतीश कुमार शनिवार की शाम नदी पार करने के दौरान डूब गये. ग्रामीणों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से खोजा नहीं जा सका. परिजनों के द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया है. एनडीआरएफ की टीम भी बुलायी गयी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से टीम कार्य शुरू नहीं कर पायी. रविवार की सुबह घंटों प्रयास के बाद टीम के द्वारा शव को नदी से बाहर निकला गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गये. सीमापर गांव में मातम का माहौल छा गया है. साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कई परिजन रोते-रोते बेसुध हो जा रहे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे एक पुत्री, पत्नी समेत पूरा परिवार छोड़कर इस दुनिया से चला गया है. उस परिवार का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था. ग्रामीणों ने बताया कि सीमापर गांव दो भागों में बंटा हुआ है, उत्तरी तथा दक्षिणी. दोनों गांवों के बीच में नदी पड़ती है. बरसात के दिनों में लोग नदी के रास्ते ही पार हो जाते हैं. हालांकि, एक पुल है जो लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मांग की है कि अगर पुलिया गांव के दोनों टोल के बीच में बन जाती है तो भविष्य में इस तरह की घटना नहीं घटेगी. घटनास्थल पर अंचलाधिकारी स्पर्श सौरभ, बथानी थाने की टीम समेत कई अधिकारी कैंप किये हुए थे. वहीं कई सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. प्रशासनिक टीम के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव का गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. अंचलाधिकारी स्पर्श सौरव ने बतायी कि पोस्टमार्टम उपरांत कागजी प्रक्रिया पूरा कर आपदा के तहत सरकार के द्वारा परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है