10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में मिली बाइक की सर्विसिंग करा लौट रहे युवक की हादसे में मौत

कोंच थाना क्षेत्र के मंजाठी मंदिर के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है.

कोंच. थाना क्षेत्र के मंजाठी मंदिर के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, हसपुरा थाना क्षेत्र के मऊआरी गांव निवासी हरिद्वार शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र जयराम कुमार शादी में मिली बाइक की सर्विसिंग कराने गया गया हुआ था. सर्विसिंग के बाद देर रात वह अपने घर मऊआरी लौट रहा था. इसी दौरान मांजाठी मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं पर दम तोड़ दिया. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गये. युवक की शादी तीन माह पूर्व भोजपुर जिले के एक गांव में हुई थी. उस दौरान उपहार में मिली बाइक की सर्विसिंग करा कर लौट रहा था. उक्त युवक का एक पैर जांघ के पास से अलग होकर 50 फुट दूर खेत में जा गिरा था. युवक हेलमेट पहने हुए था. बावजूद हेलमेट फट गया था और युवक का सिर भी फट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गयी. उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शब को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें