गया.
शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा स्थित राजा कोठी के रहनेवाले अरविंद यादव के बेटे अविनाश कुमार की मौत चंदौती इलाके में कुजापी गांव स्थित ब्रह्मस्थान के समीप नहर में मवेशी धोने के दौरान डूबने से हो गयी. एसडीआरएफ व स्थानीय तैराकों के द्वारा करीब 15 घंटे के लगातार प्रयास करने के बाद शुक्रवार को अविनाश के शव को नहर से निकला गया, तो उसके परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, अविनाश गुरुवार की शाम को पशु को धोने के लिए घर से निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. जब गुरुवार की देर रात तक अविनाश घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी. तब परिजनों को जानकारी मिली कि वह चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी स्थित नहर की ओर गया था. हालांकि, रात होने से कुछ पता नहीं लग रहा था. सुबह से उसकी तलाश की जाने लगी. इसके बाद उसके शव को नहर से निकाला गया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने मगध मेडिकल कॉलेज से शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना को लेकर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.