आबूधाबी में इएफएस इन्वेस्टमेंट कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर था कार्यरत बेलागंज. बेलागंज प्रखंड की अगंधा पंचायत के नीमचक गांव के रहनेवाले नसीर अहमद के बेटे 29 वर्षीय मोहम्मद सरताज आलम की मौत संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी में एक हादसे में हो गयी. सोमवार की सुबह घटना की सूचना परिजनों को मिली. इस घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय मो सरताज आलम यूएई के आबूधाबी में इएफएस इन्वेस्टमेंट कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर दिसंबर 2023 से कार्यरत था. निर्माण स्थल पर ऑन ड्यूटी पांचवें फ्लोर से गिरकर घायल होने और फिर अस्पताल में मौत की खबर मिली. मृतक चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था. उसकी शादी 2021 में हुई थी और दो बच्चे हैं. एक तो अभी एक महीने का नवजात है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मृतक के घर पहुंचकर भाकपा माले के गया नगर प्रभारी तारिक अनवर ने डीएम डॉ त्यागराजन व राज्य सरकार से मामले में तत्काल पहल कर शव लाने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने और इंश्योरेंस व मुआवजा की राशि दिलाने में मदद की अपील के साथ सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है