औरंगाबाद में सड़क हादसे में रौदा के युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

प्रखंड के रौदा गांव निवासी रविकांत कुमार उर्फ केतू को सड़क हादसे में मौत हो गयी. युवक की मौत शनिवार को औरंगाबाद जिले के अंबा-कुटुंबा हाइवे पर हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:22 PM

गुरारू. प्रखंड के रौदा गांव निवासी रविकांत कुमार उर्फ केतू को सड़क हादसे में मौत हो गयी. युवक की मौत शनिवार को औरंगाबाद जिले के अंबा-कुटुंबा हाइवे पर हो गयी. युवक गुरारू प्रखंड के रौदा गांव निवासी रवींद्र प्रसाद दांगी का पुत्र 27 वर्षीय पुत्र था. रविकांत के पिता रवींद्र प्रसाद दांगी डीलर हैं. उनकी माता प्रभावती देवी शिक्षिका हैं. मृतक तीन भाई है. वह भाइयों में मंझला था. रविकांत का बड़ा भाई गांव में काम करता है. साथ ही उसका छोटा भाई पढ़ाई-लिखाई करता है. वह औरंगाबाद में एक प्राइवेट बैंक में काम करता था. बैंक के काम के सिलसिले से वह फील्ड में निकला हुआ था. इस दौरान अंबा-कुटुंबा मार्ग पर एक वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. इस दौरान परिजन आनन-फानन में औरंगाबाद पहुंचे. पिछले साल ही रविकांत की शादी हुई थी. रविकांत की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में माहौल गमगीन है और ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देते हुए नियति को कोस रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version