गया न्यूज : देसी राइफल, पांच कारतूस व स्कॉर्पियो के साथ तीन गिरफ्तार
गया/मोहड़ा.
28 दिसंबर की शाम को अपहृत नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरसैनी गांव के रहनेवाले संजू रविदास को बरामद करने के लिए इस्लामपुर थाने की पुलिस ने रविवार की अहले सुबह गया के अतरी थाना क्षेत्र के जोता व सेवतर गांव में छापेमारी की. इस दौरान अतरी थाने की पुलिस के सहयोग से इस्लामपुर थाने की टीम ने पूरी सावधानी के साथ पहले जोता गांव में छापेमारी की. इस टीम ने जोता गांव में रहनेवाले गणेशदत शर्मा के बेटे रविकांत कुमार उर्फ छोटू को एक देसी राइफल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उससे अपहृत संजू रविदास के बारे में पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने अतरी थाना क्षेत्र के सेवतर गांव में स्थित एक आरा मिल में छापेमारी, तो वहां से अपहृत संजू रविदास को सकुशल बरामद किया. साथ ही अपहरणकर्ताओं की टीम में शामिल सेवतर गांव के रहनेवाले बच्चू विश्वकर्मा के बेटे रंजीत कुमार व जोता गांव के रहनेवाले अविनाश कुमार के बेटे निशांत कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया. साथ ही अपहरण करने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो व तीन मोबाइल फोन जब्त किये. उक्त जानकारी नालंदा के इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने दी.इस्लामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपितों में से रंजीत कुमार व निशांत कुमार उर्फ गोलू को अपने साथ इस्लामपुर थाना ले गये. वहीं, तीसरा गिरफ्तार रविकांत कुमार उर्फ छोटू को आर्म्स एक्ट में अतरी थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर अपने थाने में रख लिया है.
हथियार व कारतूस बरामदगी में केस दर्ज
इधर, अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जोता गांव के रहनेवाले गणेशदत शर्मा के बेटे रविकांत कुमार उर्फ छोटू के पास से जब्त एक देसी राइफल व पांच कारतूस के मामले में दारोगा के बयान पर अतरी थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही गिरफ्तार रविकांत कुमार उर्फ छाेटू से पूछताछ की गयी है कि हथियार व कारतूस कहां से मिला. लेकिन, अबतक उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. इस मामले में पता लगाया जा रहा है. वहीं, रविकांत कुमार उर्फ छाेटू को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.रविकांत को रिमांड पर लेगी पुलिस
नालंदा जिले के इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि संजू रविदास के अपहरण के मामले में परिजनों के बयान पर इस्लामपुर थाने में 1190/24 सनहा दर्ज किया गया है. इसकी छानबीन के दौरान हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए रविकांत कुमार उर्फ छोटू को अतरी थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज रही है. अब रविकांत कुमार उर्फ छोटू को संजू रविदास के अपहरण मामले में रिमांड पर लेगी. ताकि, उससे पूछताछ व अपहरण मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है