22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलागंज में सड़क हादसे में युवक की गयी जान

गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के समीप गुरुवार की देर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

बेलागंज. गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के समीप गुरुवार की देर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बलजोरी बिगहा गांव के निवासी राजनाथ यादव के 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया. घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात लगभग एक बजे सूचना मिली कि एनएच पर थाना क्षेत्र के पाली और बलजोरी बिगहा गांव के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश कुमार ट्रक पर रहता था. गुरुवार की सुबह नौ बजे घर से खाना खाकर निकला था. शुक्रवार की सुबह पुलिस से सूचना मिली कि मुकेश का शव रात में एनएच के किनारे से बरामद किया गया है. घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बेलागंज थाने में जमा हो गये. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है. इस संबंध प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है. अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीं कुछ स्पष्ट किया जा सकता है. तत्काल हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें