एसएसपी ऑफिस के पास युवक से लूट

गया न्यूज : गया जंक्शन से चतरा जाने के लिए कार में सवार हुआ था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:48 PM

गया न्यूज : गया जंक्शन से चतरा जाने के लिए कार में सवार हुआ था युवक

गया.

पितृपक्ष मेले को लेकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बता गया रेलवे स्टेशन पर उतरनेवाले भोले-भाले यात्रियों को झांसे में लेकर लक्जरी कार में बैठा कर उनसे लूटपाट व छिनतई करनेवाले गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं. गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया रेलवे स्टेशन पर रविवार की अहले सुबह चतरा जिले के वशिष्ट नगर-जोरी थाने के करैलीबार गांव के रहनेवाले मोहम्मद परवेज को निशाना बनाया और एसएसपी ऑफिस के पास गली में मारपीट कर एक ट्रॉली बैग, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन लूट लिये. एटीएम कार्ड के माध्यम से उनके बैंक खाते से 85 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित मोहम्मद परवेज के बयान पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

केदारनाथ मार्केट के पास छिनतई

सोमवार को पीड़ित परवेज के दोस्त सुजीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद परवेज मुंबई से आसनसोल हावड़ा ट्रेन से गया रेलवे स्टेशन पर रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे उतरे. वह जैसे ही स्टेशन कैंपस में आये, उसी दौरान एक व्यक्ति आया और पूछा कि कहां जाना है. उसने चतरा जाने की बात बतायी. उक्त व्यक्ति ने चतरा ले जाने की बात बता कर उजले रंग की कार में बैठा लिया. उन्होंने अपना ट्रॉली बैग कार में रख दिया. ट्रॉली बैग में आइसीआइसीआइ बैंक के दो एटीएम कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा का एक और एचडीएफसी बैंक का एक एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान था. उस कार में तीन और आदमी बैठे थे. थोड़ी दूर आगे चलने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि बैग में शराब है या नहीं, इसकी जांच करानी होगी. कार सवार लोग उसे एसएसपी ऑफिस-केदारनाथ मार्केट की गली में ले गये और उसने कहा, यहीं पर रुकिये. ऑफिस से बैग की जांच करा कर आता हूं. इसी दौरान कार में सवार सभी चार अपराधियों ने अचानक मोहम्मद परवेज पर हमला कर दिया. उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड व कुछ रुपये सहित ट्रॉली बैग लूट लिये. उनलोगों ने जान से मारने की धमकी देकर एटीएम का गुप्त कोड भी पूछ लिया और उसके बाद भाग निकले. इसके बाद अपराधियों ने मोहम्मद परवेज के एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड से 85 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.

पितृपक्ष मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

17 सितंबर से शुरू विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर गया रेलवे स्टेशन से लेकर शहर में चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कई लेयर में हो रही है. पितृपक्ष मेला शुरू होने के पहले भी गया रेलवे स्टेशन पर उतरनेवाले यात्रियों को कार में बैठा कर छिनतई, लूट व धोखाधड़ी करने की कई घटनाएं हो चुकी थीं. इस बाबत सिविल लाइंस थाने में तीन-तीन प्राथमिकी दर्ज भी हो चुकी है. पितृपक्ष मेला शुरू होने के कारण पुलिस के वरीय अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराया गया था. ऐसे गिरोह पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद सहित रेल थाना व आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बावजूद पितृपक्ष मेले के दौरान गिरोह फिर सक्रिय हो गया है.

छानबीन में जुटी सिविल लाइंस व रेल थाने की पुलिस

रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्री से लूट की घटना को सिविल लाइंस व रेल थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पीड़ित मोहम्मद परवेज के बयान पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version