Gaya News : नौकरी करने के बजाय रोजगारदाता बनें युवा : कर्नल

Gaya News : स्टार्टअप इंडिया पहल के नौ वर्ष पूरे होने पर ''नेशनल स्टार्टअप डे'' मनाया गया. गया इंजीनियरिंग कॉलेज में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:10 PM

खिजरसराय. स्टार्टअप इंडिया पहल के नौ वर्ष पूरे होने पर ””नेशनल स्टार्टअप डे”” मनाया गया. गया इंजीनियरिंग कॉलेज में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि एनसीसी छह बिहार बटालियन कर्नल पंकज कुमार, डीआइसी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीराम सिंह, प्राचार्य डॉ राजन सरकार व स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो लवकुश ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान पिछले एक वर्ष में स्टार्टअप सेल द्वारा किये गये विकास कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. कर्नल ने बताया कि इस योजना के कारण युवा अब नौकरी करने के पीछे नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर ने छात्रों से कहा कि सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्टार्टअप में चयन किया जाये. इसके लिए बस आपका आइडिया इस योग्य हो. प्राचार्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपलोग इस योजना का लाभ अपने बेहतर आइडिया के माध्यम से ले सकते हैं. केवल पैसे से ही नहीं, बल्कि नये सोच व नये आइडिया से कोई व्यवसाय सफल होता है. इस कार्यक्रम में स्टार्टअप से संबंधित अपनी-अपनी कंपनियों के जर्नी के बारे में देवराज, प्रियांशु रंजन, आदिल आनंद, कुमार ज्ञान व सुधीर सिंह ने विचार साझा किये. कार्यक्रम की शुरुआत में 13 छात्रों ने अपने-अपने आइडिया को प्रस्तुत किया. इसमें से तीन को चयनित कर पुरस्कृत किया गया. इस दरम्यान प्रो राहुल कुमार व सुशांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version