पटना में कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई शुरू, 10 दिनों में पता चलेगा बिहार आया कौन सा वैरिएंट

यह माना जा रहा है कि 10 दिनों में इसके परिणाम सामने आ जायेगें. इसके बाद ही जानकारी मिलेगी की बिहार के मरीजों में पाया गया कोरोना वायरस किस परिवार का है. भारत में अभी कोरोना वायरस का सबवैरिएंट जेएन.1 पाया जा रहा है. बिहार में अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2024 10:30 PM

पटना. राज्य में अभी तक पाये गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग का काम आरंभ हो गया है. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अधिकृत आइजीआइएमएस में 30 से अधिक सैंपलों की जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. यह माना जा रहा है कि 10 दिनों में इसके परिणाम सामने आ जायेगें. इसके बाद ही जानकारी मिलेगी की बिहार के मरीजों में पाया गया कोरोना वायरस किस परिवार का है. भारत में अभी कोरोना वायरस का सबवैरिएंट जेएन.1 पाया जा रहा है. बिहार में अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

सैंपलों को मशीन में टेस्ट के लिए डाल दिया गया

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी जिलों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपलों को आइजीआइएमएस में मंगा लिया गया है. जिलों को निर्देश दिया गया था कि वैसे मरीजों का सैंपल ही आइजीआइएमएस के भेजा जाये जिनका सीटी वैल्यू 25 से कम हो. जिलों से भेजे गये सैंपलों की एक बार फिर से सीटी वैल्यू की जांच आइजीआइएमएस में की गयी. उसके बाद सैंपलों को मशीन में टेस्ट के लिए डाल दिया गया है.

मरीजों में सर्दी-खांसी व बुखाल के लक्षण पाये गये

मालूम हो कि अभी तक राज्य में कोरोना के 40 से अधिक संक्रमित हुए हैं. विभाग के निर्देश के अनुसार प्रतिदिन 25000-30000 सैंपलों की जांच की जा रही है. विभाग का निर्देश है कि जितने भी मरीजों में सर्दी-खांसी व बुखाल के लक्षण पाये जाये उनमें से 75 प्रतिशत मरीजों का आरटीपीसीआर जांच किया जाये. सिर्फ पीएचसी जैसे छोटे अस्पतालों में ही एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है.

Also Read: कोरोना जांच मामले में गया सबसे आगे, संक्रमित 30 मरीजों में से 18 हुए स्वस्थ, बोले डीएम- घबराने की जरूरत नहीं

जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

गया से मिली जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल में आरटीपीसीआर जांच में सोमवार को एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल में मानपुर से इलाज कराने पहुंचे एक लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिले में दिसंबर से अब तक 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.

हर दिन 500 लोगों की कोरोना जांच

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न केंद्रों पर हर दिन 500 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. अब तक किसी भी संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है. रविवार की देर शाम पॉजिटिव नौ लोगों की कोरोना जांच दोबारा करायी गयी, तो पांच की रिपोर्ट ही दोबारा संक्रमित आयी है. फिलहाल, कोरोना संक्रमित 14 एक्टिव मरीज हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version