Bihar Weather: सर्दी के लिए हो जाएं तैयार, आज घना कोहरा छाने के आसार

Bihar Weather: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को उत्तरी बिहार का अधिकांश इलाका कोहरे के आगोश में रहेगा.

By Prashant Tiwari | November 18, 2024 7:08 AM

Bihar Weather: आधा नवंबर का महीना बीत जाने के बाद भी बिहार के लोगों ठंड का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है. IMD पटना ने सर्दी को लेकर नया  पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को उत्तरी बिहार का अधिकांश इलाका कोहरे के आगोश में रहेगा. हालांकि अगले 48 घंटे मौसम में और कोई उलटफेर की आशंका नहीं है. बिहार के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे पहुंच चुका है. हालांकि मध्य बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. 

बिहार में अभी बारिश के आसार नहीं 

आइएमडी के अनुसार बिहार में अभी बारिश के आसार नहीं हैं. राज्य में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है. डेहरी और मोतिहारी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान कुछ एक जगहों पर 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बरकरार है.

इन शहरों में छाया रहेगा घना कोहरा

आइएमडी के अनुसार पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज , सुपौल, अररिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार आदि जिलों में घने से घना कोहरा छाने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें: Pushpa-2 के ट्रेलर रिलीज के दौरान पटना में बवाल, गांधी मैदान में पब्लिक और पुलिस में झड़प

Next Article

Exit mobile version