बिहार: गिद्धौर-जमुई NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की दर्दनाक मौत
बिहार के जमुई में गिद्धौर थाना के समीप मुख्य राजमार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया.
बिहार के जमुई में गिद्धौर थाना के समीप मुख्य राजमार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के कानन पंचायत के सुरजबा तरी गांव निवासी मोहम्मद यूसुफ अंसारी के पुत्र 24 वर्षीय मनिर अंसारी के रुप मे हुई है. वहीं दूसरे युवक की पहचान स्व. आशिक अंसारी के पुत्र 32 वर्षीय कासिम अंसारी के रूप में हुई है. दोनों मृतक चाचा भतीजा बताए जाते हैं. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.
बारात में शामिल होकर जा रहे थे घर
बताया जाता है कि मृतक बाइक सवार अपने बाइक से गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत इस्लामनगर बारात जा रहे थे, इसी दौरान हाइवे पर यह घटना घटी. इधर, घटना के तुरंत बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर असप्ताल भेज दिया. वहीं, घटना के वक्त कुछ देर तक आवगमन बाधित रहा जिसे कुछ ही देर में सामान्य करवा दिया गया. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद किसी की नजर मृतकों पर पड़ी तो लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली.
Also Read: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन जबरदस्त हंगामे की उम्मीद, कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी BJP
ट्रक चालक की पहचान के लिए चल रही जांच: पुलिस
घटना के बारे में बताते हुए थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी गयी जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी. पोस्टमॉर्टम हेतु दोनों के शव को सदर भेज दिया दिया गया है. घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच अभी जारी है. हम ट्रक ड्राइवरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.