समय आ गया है बांग्लादेशियों की पहचान कर देश से बाहर निकाला जाए, मोदी के मंत्री का ऐलान

Giriraj Singh: मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि अब वक्त आ गया है कि देश में छिपे बांग्लादेशियों को चिन्हित करके बाहर निकालने का समय आ गया है.

By Prashant Tiwari | December 25, 2024 4:13 PM
an image

Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करने की कोशिश करें और सरकार भी चिन्हित कर उसे देश से बाहर करें. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि केवल सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी केवल पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज के लिए ही खतरा नहीं हैं, बल्कि बिहार के तमाम इलाकों में भी खतरा है. 

बिहार की सीमाओं पर बनाया जा रहा मस्जिद: गिरिराज सिंह

मोदी कैबिनेट में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार जिसकी करीब 800 किलोमीटर की सीमा है, यह जो बांग्लादेश की सीमा हो या नेपाल की सीमा हो, उन सीमा पर जो मस्जिद बनाने का काम किया गया है, उसे भी चिन्हित किया जाएं.” सिंह पिछले दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दौरे पर हैं. 

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह

बांग्लादेशी लगा रहे गजवा-ए- हिंद का नारा

मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा था, ” मैं तो कहता हूं जितना जल्दी से जल्दी हो सके बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें निकालने का काम होना चाहिए. क्योंकि, आज वे अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है, सद्भावना के दुश्मन बन गए हैं. ये लोग अराजकता फैला रहे हैं. सद्भावना को बिगाड़ रहे हैं और गजवा-ए- हिंद की आवाज लगा रहे हैं. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने जिस तरह पहचान करने का काम किया है, वैसे ही अगर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है, तो गलत नहीं है. सरकार को यह काम करना चाहिए.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घुसपैठ को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं गिरिराज सिंह

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घुसपैठ को लेकर लगातार सवाल उठाते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बिहार के सीमांचल के इलाकों में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, जिसे लेकर प्रदेश में खूब राजनीति हुई थी. 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा ‘भारत- रत्न’, बिहार चुनाव के लिए कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Exit mobile version