25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-‘PM पद को लेकर मन में कोई भ्रम न पालें विपक्ष’

बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रधानमंत्री पद को लेकर विपक्ष पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 2024 के लिए विपक्ष के सभी नेता बोल रहे हैं कि एक होकर बीजेपी को हराना है. लेकिन ये नहीं बता रहे हैं कि आखिर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा.

पटना: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बीते बुधवार को बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान केसीआर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की. केसीआर के बिहार आगमन के बाद से ही बीजेपी तेलांगना के सीएम समेत अन्य पर निशाना साध रही है. अब इस मामले को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 2024 के लिए विपक्ष के सभी नेता बोल रहे हैं कि एक होकर बीजेपी को हराना है. लेकिन ये नहीं बता रहे हैं कि आखिर प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा.

‘छक्का-पंजा का खेल चल रहा है’

बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में ‘छक्का-पंजा का खेल चल रहा है’. बिहार दौरे पर आए केसीआर ने भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार के नाम का जिक्र नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार से लेकर राहुल गांधी सब बोल रहे हैं कि पूरे विपक्ष को एक होना है. लेकिन पीएम का चेहरा कौन होगा. यह कोई नहीं बता रहा है. उन्होंने केसीआर पर भी इस बात को लेकर चुटकी ली.

‘हिंदू मुक्त भारत की तस्वीर खींचने की कोशिश’

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि विपक्ष देश में हिंदू मुक्त भारत की तस्वीर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए केसीआर जैसे लोग भी बिहार में शरिया युक्त कानून बनवाने या फिर उसको बढ़ावा देने के लिए बिहार आए हुए थे. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि विपक्ष का चेहरा बेनकाब हो चुका है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से देश की महान जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी.

‘बंद कमरों में चल पीएम पद को लेकर चल रहा तकरार’

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बंद कमरों में पहले भी कई बार विपक्ष प्रधानमंत्री पद को लेकर बात कर चुकी है. लेकिन एक नाम कभी भी नहीं तय हुआ. न्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वह नरेंद्र मोदी के मुकाबले काफी मजबूत उम्मीदवार है और उसकी लोकप्रियता राष्ट्र में मोदी जी से अधिक है, तो जैस मेयर का चुनाव होता है, वैसे ही चुनाव मोदी जी और उस व्यक्ति के बीच हो जाए.पता चल जाएगा कि कौन कितना लोकप्रिय और मजबूत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें