राहुल गांधी बोले वैक्सीन नहीं आई तो गिरिराज सिंह ने कहा- अब 10 जनपथ होकर नहीं डायरेक्ट ही जाता है

Coronavirus In Bihar Rahul Gandhi Update: कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ़्तार अब धीमी पड़ गई है. इसी बीच वैक्सीनेशन पर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तकरार जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की उपलब्धता पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 3:11 PM

Bihar News: कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ़्तार अब धीमी पड़ गई है. इसी बीच वैक्सीनेशन पर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तकरार जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की उपलब्धता पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अब 10 जनपथ होकर नहीं जाता..डायरेक्ट जाता है. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं. बता दें कि गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर करीब 2000 से अधिक लोगों ने रिएक्शन दिया है.

बीजेपी ने भी बोला हमला- इधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला किया है. भाटिया ने कहा, ‘जहां नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वैक्सीन के रूप में सुरक्षा कवच दे रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल हैं, जो नहीं चाहते कि भारत कोविड को परास्त करे.’

वैक्सीन पर रार- बताते चलें कि कोरोना वैक्सीन पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के बीच अब रार है. पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड सहित कई राज्य केंद्र पर उपेक्षा की आरोप लगा चुकी है. इन राज्यों का कहना है कि केंद्र सरकार वैक्सीन नहीं दे रही है. वहीं मोदी सरकार का दावा है कि देश में वैक्सीनेशन का मेघा अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: बिहार में हुआ 2300 अधिकारियों का ट्रांसफर, न महिला कोटे का रखा गया ध्यान और न ही परफॉर्मेंस पर मिली तवज्जो

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version