10 जन्म लेकर भी कोई लालू नहीं बन सकता, गिरिराज सिंह ने RJD चीफ के लिए मांगा विश्व रत्न तो भड़के भाई वीरेंद्र
Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जैसे ही लालू यादव के लिए विश्व रत्न की मांग की. राजद विधायक ने उन पर तीखा हमला बोल दिया.
मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने जैसे ही लालू यादव के लिए विश्व रत्न किया वैसे ही राजद के विधायक ने काफी तीखी प्रकिया दी. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दस जन्म लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता लालू नहीं बन सकता है. बीजेपी ने उन्हें (गिरिराज सिंह) हिंदू मुसलमान के बीच विवाद करवाने के लिए रखा गया है. वे नफरत फैलाने वाला काम करते हैं क्योंकि बीजेपी में नफरत फैलाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है.
10 जन्म लेकर भी कोई लालू नहीं बन सकता: भाई वीरेंद्र
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में गिरिराज सिंह को हिंदू मुसलमान के बीच विवाद करवाने के लिए रखा गया है. वे नफरत फैलाने वाला काम करते हैं क्योंकि बीजेपी में नफरत फैलाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है. वे नफरत फैलाने वाले नेता हैं. बीजेपी का कोई नेता दस बार जन्म लेगें तो भी लालू यादव नहीं बन सकता. उनका इतिहास स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. लेकिन, जिन नेताओं की चर्चा की जा रही है उनका नाम काले अक्षरों में इतिहास में दर्ज होगा.
गिरिराज सिंह ने की थी लालू यादव को विश्व रत्न देने की मांग
बता दें कि मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचे. यहां उन्होंने आरजेडी नेताओं द्वारा लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग को हास्यास्पद बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव को भारत रत्न नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का संयुक्त राष्ट्र रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि भारत रत्न से काम नहीं चलेगा. लालू प्रसाद यादव ने जिन्दगी भर ऐसा काम किया है कि उनको विश्व रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. उनके चारा घोटाला, रेल घोटाला, नौकरी के लिए जमीन घोटाला जैसे कार्यों के लिए भी तो कुछ होना चाहिए. मेरा आरजेडी के नेताओं से कहना है कि लालू यादव को यूएनओ से अवार्ड मिलेगा. क्योंकि भ्रष्टाचार की महिमा को विश्व भर में लालू जी ने पहुंचाया है. इनको देश का रत्न तो नहीं मिल सकता, इन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ का रत्न मिलना चाहिए.