MODI 3.0: बिहार से BJP MP गिरिराज सिंह बने मंत्री, बेगूसराय सीट से लगातार दूसरी बार दर्ज की है जीत

मई 2014 में पहली बार नवादा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. पहली बार में ही उनको केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली.

By RajeshKumar Ojha | June 9, 2024 8:06 PM
an image

MODI 3.0 लखीसराय के बड़हिया के मूल निवासी गिरिराज सिंह लगातार तीसरी बार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं. 72 वर्षीय गिरिराज सिंह के पास मगध विवि से स्नातक की डिग्री है. वे 2002 से 2014 तक लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता सहित कई अन्य विभाग संभाले.

मई 2014 में पहली बार नवादा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. पहली बार में ही उनको केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली. मई 2019 में वे दूसरी बार बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गये. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को हराने की वजह से चर्चित रहे. इस बार उनको मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी के साथ ही ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी. गिरिराज 2024 में तीसरी बार बेगूसराय से ही लोकसभा के लिए चुन कर आये हैं. इस बार उन्होने सीपीआइ के अबधेश कुमार राय को हराया है.

Exit mobile version