‘तेजस्वी जहां गए, वहां आतंक का बना माहौल..’ पीएम मोदी की रैली से पहले गिरिराज सिंह RJD पर बरसे..
भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. पीएम मोदी की रैली के पहले जानिए क्या बोला..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. औरंगाबाद और बेगूसराय में उनकी जनसभा होने वाली है. पीएम मोदी के आगमन से पहले बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर हमला बोला. तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा पर उन्होंने सवाल खड़े किए और दावा किया कि तेजस्वी यादव इस यात्रा के तहत जहां-जहां गए वहां आतंक और भय का माहौल बन गया. इसके पीछे की वजह भी भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने बतायी.
तेजस्वी जहां गए वहां आतंक का माहौल बना- बोले गिरिराज
गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि तेजस्वी यादव जहां भी जनविश्वास यात्रा के लिए गए वहां आतंक का माहौल बन गया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में नरेंद्र मोदी की प्रचार गाड़ी को तोड़ा गया. बांका और मुंगेर के साथ जिन शहरों में गए वहां भय का माहौल बनाया. ये उनकी गिरती साख और नरेंद्र मोदी का लोगों में जो प्रभाव है उसके प्रति आकर्षण है.
ALSO READ: आज 1.5 साल बाद एक मंच पर दिखेंगे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, चुनावी माहौल में डूबेगा बिहार
विपक्ष पर गिरिराज सिंह का हमला..
गिरिराज सिंह ने कहा कि कल एक राजद विधायक कह रहे थे कि वो नरेंद्र मोदी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि संपर्क में कितने हैं ये विषय नहीं है. पर महागठबंधन तास के महल की तरह भरभराकर गिर चुका है. आरजेडी के अहंकार के कारण यह हुआ. गिरिराज सिंह ने राजद के जंगलराज का जिक्र फिर से किया.
बेगूसराय में आज दहाड़ेंगे पीएम मोदी
बता दें कि शनिवार की शाम 4:00 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेगूसराय के अलाव हवाई अड्डा के मैदान में आयेंगे. जहां एक जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंच पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृति गैस मंत्री हरदीप पुरी, जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के अलावा एनडीए गठबंधन के कई अन्य मंत्री व सांसद के भी मौजूद रहने की संभावना है. वहीं रविवार को पटना में राजद की जनविश्वास रैली है.