श्रद्धा मर्डर केस: टुकड़े- टुकड़े गैंग पर भड़के गिरिराज, कहा- अब ये कुछ नहीं बोलेंगे, चल रहा है षड्यंत्र

दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में है. सभी जगह इस हत्याकांड को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस पर टुकड़े- टुकड़े गैंग के लोग चुप रहेंगे. ये एक देश में षड्यंत्र चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 6:36 PM

पटना. दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Mehrauli Murder Case) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रद्धा नृशंस हत्याकांड से लोग दहशत में हैं. वहीं, इस हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हजारों- लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है. ये देश के अंदर एक षड्यंत्र चल रहा है.

‘पहले पाकिस्तान में ऐसा हुआ’

गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले पाकिस्तान के अंदर मंडपों और गुरुद्वारों से बेटियां उठने लगी. अब हिंदुस्तान में लाखों- करोड़ों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है. ये एक षड्यंत्र है. भारत में गैर मुस्लिम लड़की, हिंदू की लड़कियों को फंसाने के बाद धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश होती है. अगर लड़कियां धर्म नहीं बदलती हैं तो फिर यही हालत होता है जो श्रद्धा की हुई है. ये एक जघन्य अपराध है. ये भारत के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

टुकड़े- टुकड़े गैंग का मुंह बंद होगा- गिरिराज सिंह

आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले पर टुकड़े- टुकड़े गैंग का मुंह बंद होगा. इस मामले पर लालू, नीतीश और राहुल गांधी की पार्टियां कुछ नहीं बोलेगी. इसके अलावा जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले औवेसी भी कुछ नहीं बोलेंगे. ये देश के लोगों को सोचने की जरूरत है जो ये षड्यंत्र चल रहा है इससे सचेत रहने की जरूरत है.

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली का श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Mehrauli Murder Case) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. श्रद्धा की हत्या का आरोपी प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) पुलिस की गिरफ्त में है. पूछताछ में दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल मर्डर केस में हर दिन कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. जहां श्रद्धा को उसी के लिविंग पार्टनर ने मौत के घाट उतार दिया, बाद में हैवानियत दिखाते हुए उसकी लाश के 35 टूकड़े कर दिए. प्यार करने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी, ये कभी भी श्रद्धा ने नहीं सोचा होगा.

Next Article

Exit mobile version