गिरिराज सिंह ने ओवैसी को बताया जिन्ना का डीएनए, बोले-बिहार में लागू करेंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो बैरिस्टर साहब हैं उनमें जिन्ना का डीनए बैठ गया है और वो आजतक देश में नफरत छोड़कर कुछ नहीं फैलाते हैं. ओवैसी समाज में विषमता पैदा करना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर बरसे हैं. गिरिराज सिंह ने एक बार फिर पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिल को धर्म या संप्रदाय के बावजूद सभी पर लागू किया जाना चाहिए. जो लोग इस बिल का पालन नहीं करेंगे, उन्हें सरकारी लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने ओवैसी की तुलना जिन्ना से की है.
ओवैसी समाज में नफरत छोड़कर कुछ नहीं फैलाते
गिरिराज सिंह ने कहा कि जो बैरिस्टर साहब हैं, उनमें जिन्ना का डीनए बैठ गया है और वो आजतक देश में नफरत छोड़कर कुछ नहीं फैलाते हैं. ओवैसी समाज में विषमता पैदा करना चाहते हैं. देश के अंदर हिन्दू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगते हैं. अगर वो ऐसा करेंगे तो हमारे तरफ से भी प्रतिक्रिया मिलेगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा किया. अगर हमारे पूर्वजों ने भूल न की होती तो अवैसी जैसा दूसरा जिन्ना देश में दोबारा पैदा नहीं होता.
Also Read: ट्रिपल मर्डर मामले में JDU विधायक के भाई-भतीजा समेत सभी आरोपितों को कोर्ट ने किया बरी, जानें पूरा मामला
देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी
बक्सर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरुरी है. चीन ने बढ़ती जनसंख्या को काबू कर लिया गया है. कानून को नहीं मानने वाले लोगों को सरकारी मदद से दूर रखा जाना चाहिए. इसके साथ ही उनकी वोटिंग राइट को भी खत्म कर दिया जाए. क्योंकि आने वाले समय में बहुसंख्यकों की आबादी घटेगी, जिससे सामाजिक समरसता पर असर पड़ेगा. हर नागरिक की पहचान होनी चाहिए. इसलिए एनआरसी, कामन सीविल कोड देश के लिए बहुत जरुरी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गंगाजल आपूर्ति योजना के लोकार्पण पर भी गिरिराज सिंह ने तंज किया. उन्होंने कहा कि सीएम आजकल छोटे-बड़े सबको सम्मान दे रहे हैं और सबको प्रणाम कर रहे हैं.