17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: धरी रह गई सगाई की अंगूठी इधर प्रेमी संग फरार हो गयी युवती, पढ़े पूरी खबर

युवती का रिश्ता धनबाद में रहने वाले एक बैंक के पीओ के साथ तय हुआ था. धनबाद से लड़के वाले सगाई के लिए परिवार के साथ आ गये थे. इसी बीच युवती अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ फरार हो गई.

भागलपुर में सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मी एमबीए कर रही अपनी बेटी की सगाई की तैयारी में लगे थे. जिस युवक से युवती की सगाई होने वाली थी वह भी शहर के एक विवाह भवन में आ चुका था. जब सगाई की बारी आयी, तो युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. घटना इशाकचक थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.

तैयारी में जुटे रहे गए परिजन, युवती फरार

जानकारी के अनुसार युवती का रिश्ता धनबाद में रहने वाले एक बैंक के पीओ के साथ तय हुआ था. धनबाद से लड़के वाले सगाई के लिए परिवार के साथ आ गये. युवती के परिजनों ने लड़के वालों के विवाह भवन में ठहराया. बुधवार को सगाई होनी. सभी इसी की तैयारी में लगे थे. तभी युवती का आशिक अपने दोस्तों के साथ आया. युवती भी आशिक के साथ हो गयी और चार पहिया वाहन से निकल गयी.

लड़के वाले भी हुए हैरान-परेशान

इस मामले की जानकारी जब पिता को हुई, तो उन्होंने आसपास इलाके में बेटी को खोजना आरंभ किया. खबर लिखे जाने तक पिता को अपनी बेटी की जानकारी नहीं मिल पायी. शर्मसार पिता अपने घर में सगाई के लिए आये लड़के को बुला कर सबसे पहले मामले की जानकारी दी. इसके बाद हंगामा आरंभ हो गया. सगाई से पहले मामला सामने आने से लड़के वाले शांत हो गये और कहा कि शादी से पहले मामला सामने आ गया, वरना बेटे का जीवन तबाह हो गया होता.

वहीं, मामले के बारे में इशाकचक थाना इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है. किसी पक्ष ने इस मामले को लेकर थाने में लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें