29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लड़की ने रचा अपहरण का झूठा ड्रामा, पटना पुलिस पहुंची पंजाब तो हुआ खुलासा

पटना की एक युवती की पंजाब के रहने वाले युवक से ऑनलाइन दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का प्लान बनाया. युवती घर से भाग गई. किडनैपिंग का झूठा नाटक किया. पटना पुलिस ने जब मामले की जांच की तो खुलासा हुआ.

पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी संग फरार होने के लिए अपहरण का झूठा नाटक रचा. इतना ही नहीं युवती ने अपने परिवार को एक ऑडियो भेजकर किडनैपिंग की जानकारी दी. इसके बाद घरवालों ने युवती के अपहरण का मामला पुलिस में दर्ज कराया. मामले मीन पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवती पंजाब के रहने वाले युवक के साथ फरार हो गयी और पंजाब के कोर्ट में अपने परिवार के खिलाफ जान का खतरा होने की याचिका दायर कर दी है.

युवती ने परिवार को भेजा था किडनैपिंग का ऑडियो

इस मामले का खुलासा सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने किया. मामला 31 जुलाई को मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के मंसा राम अखाड़ा से जुड़ा है. पूर्वी एसपी पटना संदीप सिंह ने बताया कि युवती ने अपने परिवार को एक ऑडियो भेजा था. इस ऑडियो में 5 से 6 लड़कियों के साथ एक अंधेरे कमरे में अपने अपहरण की बात बतायी गई थी. ऑडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक टीम बनायी और अनुसंधान शुरू कर दिया.

इंस्टाग्राम पर पंजाब के युवक से हुई दोस्ती

जांच के बाद पता चला कि युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर पंजाब के रहने वाले गुरु प्रताप नाम के युवक से हुई. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गयी और फिर दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का प्लान बना लिया. इसी को लेकर युवती अपने घर से भाग गई. इसके बाद जब व पंजाब पहुंची तो उसने अपने अपहरण की अफवाह भी फैला दी.

परिवार से खतरा होने की युवती ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि युवती पटना जंक्शन से पंजाब जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी. युवती को बुर्का पहन के पंजाब जाने वाली ट्रेन में अकेले सवार होते देखा गया. वहीं पंजाब पहुंचने के बाद युवती ने वहां के हाई कोर्ट में परिवार के लोगों से खतरा होने की याचिका दायर कर दी. याचिका पर सुनवाई करते हुए स्थानीय थाना को सुरक्षा मुहैया कराने का कोर्ट ने निर्देश जारी किया. कोर्ट का निर्देश जब परिवार वालों को मिला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पटना पुलिस ने तुरंत यहां से एक टीम पंजाब भेजी, जिसके बाद 164 के तहत बयान दर्ज करवा कर युवती को गुरु प्रताप को सौंप दिया गया.

Also Read: बिहार: मां-बेटी की हत्या के बाद आरोपित गिरफ्तार, बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, जानें क्राइम की खबरें

प्यार होने के बाद घर से फरार होने की रची साजिश

मामले पर संज्ञान लेते हुए पटना पुलिस ने एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की हकीकत उजागर की. इसमें झूठे अपहरण कांड का खुलासा हुआ है. दरअसल गायब युवती का प्रेम प्रसंग पंजाब के संगरूर के रहने वाले युवक गुरु प्रताप से चल रहा था. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हुआ और घर से भागने की पूरी प्लानिंग रची गयी. पटना पुलिस की एक टीम पंजाब के संगरूर गयी जहां महिला सुरक्षित अवस्था में अपने प्रेमी के साथ थी. दोनों के बीच शादी करने की बातें भी सामने आयी हैं. युवती का अपरहण होने का दावा पूरी तरह से झूठा था.

Also Read: बिहार: साइबर बदमाश ने फेसबुक पर दोस्ती बन कर की ठगी, शातिरो‍ं ने क्लोन चेक के जरिए जानें कैसे उड़ाए लाखों रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें