Loading election data...

गोपालगंज में इंजेक्शन लगाते ही हुई बच्ची की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

सदर अस्पताल के सामने एक निजी क्लिनिक में एक बालिका की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हो-हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे ही चिकित्सक ने बालिका को इंजेक्शन लगाया. वैसी ही बच्ची की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 1:04 PM

गोपालगंज के सदर अस्पताल के सामने एक निजी क्लिनिक में एक बालिका की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. मिली जानकारी के अनुसार उग्र लोगों ने डॉक्टर पर हमला करने की भी कोशिश की. लेकिन समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को बचा लिया और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के खजूरी थाना क्षेत्र के सर्वोत्तर नगर गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी अपने मायके मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव आई थी. इसी बीच एक साल की बच्ची को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोप है कि अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ ने बालिका को अपने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने की बात. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

इंजेक्शन देते ही बालिका की हुई मौत

परिजनों की मानें तो जब नर्सिंग होम में बच्ची का इलाज चल रहा था. इस दौरान डॉक्टर ने उन्हे परेशान नहीं होने पर जल्द ही सेहत में सुधार होने की बात कही. इसी दौरान बालिका की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टर ने बच्ची को एक इंजेक्शन लगाया और बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस ने स्थिति को संभाला

इधर, बच्ची की मौत की भनक लगते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हो-हंगामा किया. परिजन आरोपी डॉक्टर की जान लेने पर उतारू थे. हालांकि ऐन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अपने काबू में कर लोगों को समझा-बुझाकर अस्पताल परिसर से हटाया.

Next Article

Exit mobile version