बक्सर में सिरप पीने के बाद बच्ची की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल लगाया ये गंभीर आरोप
बक्सर में डॉक्टर के द्वारा लिखे सिरप पीये जाने के बाद एक बच्ची की मौत हो गई. ये आरोप परिजनों ने एक निजी अस्पताल पर लगाया है. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
बक्सरः जिले में एक निजी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. पीपरपाती रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एक बच्ची की इलाज के बाद मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के द्वारा लिखे सिरप पीने के बाद बच्ची की मौत हो गई. दवा दिए जाने के बाद बच्ची का पूरा शरीर काला पड़ गया.
परिजनों का आरोप- दवा पिलाने के बाद बच्ची की हुई मौत
मामला जिले के में पीपरपाती रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि सिंहनपुरा निवासी एक व्यक्ति की एक माह की पुत्री की तबीयत खराब हो गई थी. उसके बाद परिजनों ने एक निजी अस्पताल में बच्ची को डॉक्टर के पास लाए. डॉक्टर ने जांच के बाद दवा लिखी. परिजनों के अनुसार दवा पिलाने के बाद ही बच्ची का शरीर काला हो गया. उसके बाद बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के द्वारा शिरप दिया गया था. ये शिरप पीने के बाद ही बच्ची का शरीर काला पड़ गया और कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद निजी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, अस्पताल प्रशासन के तरफ से समाज सेवियों के बुलाकर मामले को शांत करा दिया गया.
शहर में कई अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहे हैं
इस मामले में निजी अस्पताल के डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि कोई भी डॉक्टर विटामिन की यही दवा लिखेगा. अगर इसे पीने के बाद बच्ची की मौत हो जाए, तो निश्चित रूप से वह कमजोर होगी. बता दें कि शहर में ऐसे कई अस्पताल हैं जो बिना लाइसेंस के चल रहे हैं. ऐसी घटना आए दिन होते रहते हैं. जिससे कितने लोगों की मौत हो जाती है. ये लापरवाही का मामला है. प्रशासन भी ऐसे अस्पताल को लेकर सुस्त है.