BPSC शिक्षिका बनते ही लड़की ने कर ली शादी, परिजनों ने स्कूल पहुंच कर किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा

बीपीएससी से टीचर बनी लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर से शादी की थी. इससे नाराज होकर उसके परिजन स्कूल पहुंच गये. लड़के के घर वाले भी स्कूल पहुंचे फिर दोनों पक्षों के बीच हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2024 9:53 PM

बीपीएससी से टीचर बनी पूर्णिया जिले की एक लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली. नवगछिया गोपालपुर निवासी एक निजी अस्पताल में काम करने वाले कंपाउंडर से उसे प्यार हो गया और फिर उसने बूढ़ानाथ मंदिर में उससे शादी कर ली. जब लड़की के परिवार को इस बारे में पता चला तो वे नाराज हो गए और सीधे स्कूल पहुंच गए. परिवार के लोग अपनी बेटी और उसके पति से बहस कर रहे थे. इसी बीच लड़के के परिजन भी स्कूल पहुंच गये. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया. हालत यह हुई की पुलिस बुलानी पड़ी.

नियुक्ति पत्र मिलते ही कर ली शादी

दरअसल, पूर्णिया की रहने वाली युवती बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षिका बनी. उसकी पोस्टिंग भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के कंझिया मध्य विद्यालय में हुई. जैसे ही युवती को नियुक्ति पत्र उसने परिवार को जानकारी दिए बिना अपने प्रेमी से शादी कर ली. जो की एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर है.

घंटों चला ड्रामा

सोमवार को जानकारी मिलने के बाद शिक्षिका के परिजन उसके स्कूल पहुंच गए. उस समय शिक्षिका का पति भी स्कूल में ही मौजूद था. जिससे लड़की के परिजनों ने बहस शुरू कर दी. इस बात की जानकारी जैसे लड़के वालों को हुई वो भी पहुंच गए. इसके बाद स्कूल में घंटों तक हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ.

बुलानी पड़ी पुलिस

मामला बिगड़ता देख स्कूली शिक्षक और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के परिवार वालों को मधुसूदनपुर थाना ले गई. जहां शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से इस लड़के से शादी की है.

15 दिसंबर को मंदिर में रचाई शादी

शिक्षिका ने बताया कि 15 दिसंबर को दोनों ने भागलपुर स्थित बूढ़ानाथ मंदिर में शादी की है. अब वो पति के साथ अपने ससुराल में ही रहेगी. शिक्षिका ने मंदिर में शादी करने का साक्ष्य भी पुलिस को दिया. पुलिस ने मंदिर की रसीद देखकर नवविवाहित युगल को पीआर बॉन्ड भरा कर मुक्त कर दिया.

Also Read: मधुबनी में फंदे से लटका मिला BPSC शिक्षक का शव, दुपट्टे से लगाई फांसी, बगल के कमरे में सो रहा था भाई

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. दोनों बालिग हैं. लड़की के परिवार वालों ने भी कोई केस पूर्व में नहीं किया है.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: बीपीएससी ने किया नोटिस जारी, 49 अभ्यर्थी प्रतिबंधित, जानिए कारण

Next Article

Exit mobile version