भागलपुर: पति को छोड़ युवती किसी और से करती थी बात, विरोध करने पर उठाया खौफनाक कदम

भागलपुर के कदवा में रविवार की रात एक विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.घटना की रात अपनी पुत्री के साथ सोयी थी मृतका . मृतका का पति लुधियाना में करता है मजदूरी .

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 11:34 PM

भागलपुर के कासिमपुर कदवा में रविवार की रात एक विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका पप्पू कुमार सिंह की पत्नी साजिया खातून (23) है. घटना के वक्त वह अपनी पुत्री के साथ सोयी थी. सास धानो देवी दरवाजे वाले कमरे में सोयी थी. पति लुधियाना में है. देर रात जब एक साल की सिमरन की रोने की आवाज सुनायी दी, तो उसकी दादी किवाड़ में धक्का देकर उठाने लगी. काफी देर तक जब किवाड़ नहीं खुला, तो पड़ोसियों को बुला कर किवाड़ खोला, तो साजिया फंदे में लटक रही थी. स्थानीय लोगों ने साजिया को फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. साजिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है.

लुधियाना में हुआ था प्यार

साजिया उतर प्रदेश की निवासी है. जो लंबे समय से माता-पिता के साथ लुधियाना में रह रही थी. वहीं कासिमपुर कदवा के कुलो सिंह के पुत्र पप्पू कुमार सिंह भी मजदूरी करने गया था. लुधियाना में दोनों को प्यार हुआ. दोनों लुधियाना से भाग कर व्यवहार न्यायालय नवगछिया में लव मैरिज का शपथ पत्र बनवा लिया .साजिया की एक साल की पुत्री सिमरन है.

कॉल डिटेल्स ने खोले राज 

घटना की सूचना मिलने पर कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे थे. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साजिया खातून के मोबाइल का कॉल डिटेल्स से प्रतीत हो रहा है कि उसे अपने पति से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिससे साजिया ने आत्महत्या कर ली. घटना के पहले रात में 08:39 से 11:39 बजे के बीच पप्पू और साजिया के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप पर 11 बार वीडियो कॉल हुआ है. उसके बाद 12:00 बजे साजिया ने आत्महत्या की है. साजिया ने छह साबार वीडियो कॉल किया है, तो वहीं पप्पू के किये गये पांच वीडियो कॉल मिस हुआ है.

ग्रामीणों के बीच आत्महत्या को लेकर चल रही बातें

गांव के लोग दबी जुबान में इस बात की चर्चा कर रहे है कि साजिया अपने पति के रहते किसी और से बात करती थी. जिसको लेकर पति से करीब एक महीने से विवाद चल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर पति लुधियाना से घर के लिए रवाना हो गया हैं. साजिया खातून के माता-पिता भी गोरखपुर से कदवा के लिए निकल पड़े थे. देर शाम तक पति व लड़की पक्ष से कोई कदवा नहीं पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version