बिहार में सुसाइड की 3 घटनाओं ने किया दंग, इंजीनियरिंग छात्रा, Jio के कर्मी और महिला सिपाही ने कर ली खुदकुशी
बिहार में मंगलवार और बुधवार को सुसाइड की 3 घटनाएं सुर्खियों में है. जमुई, मधुबनी और समस्तीपुर में खुदकुशी की घटना घटी है. कहीं छात्रा ने सुसाइड नोट रखकर खुदकुशी की तो कहीं जीओ के कर्मी ने लाइव आकर जान दे दी. महिला सिपाही ने भी आत्महत्या की है.
बिहार में बुधवार को आत्महत्या की तीन ऐसी घटनाएं सामने आयीं जिसने सबको झकझोरकर रख दिया. जमुई में एक छात्रा ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसे हम आपको यहां पढ़ाएंगे.. उस सुसाइड नोट को पढ़कर शायद हर एक इंसान अफसोस ही जताएगा. आखिर क्यों कोई इतना मजबूर हो जाता है कि जिंदगी ही अब उसे भारी लगने लगती है. वहीं मधुबनी में जियो कंपनी के कर्मी ने होटल में आत्महत्या कर ली. उसने अपनी पत्नी को लाइव वीडियो भी इसका दिखाया. जबकि समस्तीपुर में विवाहित एक महिला सिपाही ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
मधुबनी के होटल में LIVE हुआ सुसाइड..
मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के लहेरियांगज स्थित एक होटल में बीते मंगलवार की रात जिओ कंपनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव राम अनूप कुमार ने फिल्मी अंदाज में होटल के एक कमरे में आत्महत्या किया और इसका पूरा लाइव अपने परिवार को दिखाया. कर्मी होटल के कमरा नंबर 303 में पंखा से लटक कर आत्महत्या कर लिया. जब कर्मी के लाइव मौत की घटना उनकी पत्नी ने देख लिया तब इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने कंपनी के बिहार हेड को दिया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी होटल संचालक एवं अन्य लोगों को हुई.
एशिया कप का मैच देखने के दौरान अचानक फांसी लगाने गया
राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक राम अनूप कुमार अपने दो साथियों के साथ मंगलवार की शाम 7:30 बजे होटल पहुंचा. तीनों ने मिलकर होटल में दो कमरा बुक कराया 302 नंबर कमरा में राम अनूप कुमार एवं उनके दो अन्य साथी कुछ देर बैठकर भारत श्रीलंका मैच टीवी पर देखने लगे. लगभग 9 बजे के करीब राम अनूप कुमार ने अपने साथियों से यह कह कर दूसरे कमरे में गया कि वह फ्रेश होने जा रहा है. कमरा नंबर 303 में जिओ कर्मी राम अनूप कुमार पर्दे का सहारा लेकर गर्दन में फंदा बनाया व उसके बाद अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि वीडियो कॉल तब तक ऑन रहा, जब तक की घटना घटी. घटना के बाद पटना में रह रहे उसकी पत्नी सोनी कुमारी ने इसकी जानकारी जिओ कंपनी के बड़े अधिकारियों को दी. जिओ कंपनी के वरीय अधिकारी राम अनूप कुमार के साथ आए अन्य दो कर्मियों को होटल में फोन किया. होटल में राम अनूप कुमार के अन्य दो साथी जब होटल के कमरा नंबर 303 को खटखटाया तो कमरा नहीं खोला गया. बाद में होटल के कर्मियों के साथ मिलकर कमरे का दरबाजा खुलवाया गया एवं पुलिस को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि जब कमरा खोला गया तब तक अनूप कुमार की सांस धीमी धीमी चल रही थी. उन्हें तत्काल हार्ट हॉस्पिटल मंगरौनी में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जमुई में इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी
जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की छात्रा ने बीते मंगलवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को जब हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राएं उसे नाश्ता करने के लिए जगाने गयीं, तब अंदर से दरवाजा नहीं खुला. उन्होंने इसकी जानकारी वार्डन को दी. इसके बाद लोगों को मामले की जानकारी हो पायी. मृत छात्रा की पहचान लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महसौड़ा निवासी मुकेश कुमार की 19 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह पिछले ही हफ्ते कॉलेज में आयी थी.हॉस्टल की वार्डन गजाला परवीन बताती हैं कि शालिनी ने कहा कि उसे अकेले पढ़ने की आदत थी. वह अपने रूम नंबर 210 के बदले रूम नंबर 404 में चली गयी. सुबह भी जब दरवाजा नहीं खुला तो शक हुआ. किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा अंदर वह फंदे में लटकी हुई है.
शालिनी का सुसाइड नोट..
पुलिस ने मौके पर से एक सुसाइड नोट बरामद किया. शालिनी ने आत्महत्या करने से पहले पांच पन्ने का एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने अपने साथ हुई कई घटनाओं का विस्तार पूर्वक जिक्र किया है. शालिनी दरअसल लगातार असफलता और परिवार से पढ़ाई को लेकर बनाये जा रहे दबाव से परेशान थी. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं एनआइआइटी करना चाहती थी. लेकिन कई बार ऐसी चीजें हो गयी कि मैं उसमें उत्तीर्ण नहीं हो पायी. मैं तैयारी के लिए एक और साल चाहती थी, परंतु मेरे परिवार से मुझे एक साल का वक्त नहीं मिल पा रहा था. उसने लिखा है कि मैं दूसरों से क्या लड़ती, जब मेरे अपने ही मेरे किसी काम नहीं आ रहे थे. मेरे पास सुसाइड करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचा था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद उसके परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी. मृत छात्रा के माता-पिता बुधवार दोपहर बाद कॉलेज पहुंचे. उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
समस्तीपुर में महिला सिपाही ने दी जान
समस्तीपुर में नगर थाना परिसर स्थित वायरलेस भवन में एक महिला सिपाही ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार देर शाम की है. मृतका 112 पुलिस टीम में काम करती थीं. जिनकी पहचान अर्चना कुमारी के रूप में की गयी. घटना के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. अर्चना के पति भी सिपाही हैं.