profilePicture

Video: मुजफ्फरपुर में लड़की को दिनदहाड़े कार में उठाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार शाम का है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक लड़की को जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 10:14 AM
an image

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार शाम का है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक लड़की को जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की पहले कुछ देर तक उनके साथ धक्का-मुक्की करती है. मगर फिर, उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया जाता है. ये पूरी घटना पास के एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामल में सूचना मिलने के बाद से गर डीएसपी समेत अहियापुर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है.

अपहरण या कुछ है मामला

पुलिस के अनुसार किसी लड़की के अगवा होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. वहीं किसी ने मामले में कंप्लेन भी नहीं लिखाया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार से आए लोगों को देककर लड़की भागने की कोशिश करती है. इसके साथ ही, कार में बैठाने का विरोध भी करती है. ऐसे में पुलिस मामले में अपहरण मान कर ही कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी में दिख रहे सफेद स्विफ्ट कार के बारे में भी पुलिस जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. बड़ी बात ये है कि लड़की का विरोध देखकर लोग वहां जमा तो होते हैं, मगर कोई उसकी मदद नहीं करता है.

Also Read: ‍Bihar: छपरा के मांझी में मॉब लिंचिंग, गुस्साएं लोगों ने जमकर काटा बवाल, धारा 144 लागू

प्रेम प्रसंग का मामला

वहां मौजदू कुछ लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. लड़की पहले से उसे साथ ले जाने वाले व्यक्तियों को जानती थी. इस मामले में पुलिस और फिर से जांच कर रही है. शाम तक मामले में कोई सूचना मिल सकती है. हालांकि, पुलिस ने कार की बरामदगी के लिए कई सड़कों पर जांच अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version