Video: मुजफ्फरपुर में लड़की को दिनदहाड़े कार में उठाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार शाम का है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक लड़की को जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार शाम का है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक लड़की को जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की पहले कुछ देर तक उनके साथ धक्का-मुक्की करती है. मगर फिर, उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया जाता है. ये पूरी घटना पास के एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामल में सूचना मिलने के बाद से गर डीएसपी समेत अहियापुर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है.
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर रोड पर एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाने का मामला सामने आया है. हालांकि, मामले में पुलिस कंप्लेन नहीं हुई है. ऐसे में घटना अपहरण की है या कुछ और साफ कहा नहीं जा सकता. pic.twitter.com/WRZbDJXokO
— Madhuresh Narayan (@mnarayan26) February 6, 2023
अपहरण या कुछ है मामला
पुलिस के अनुसार किसी लड़की के अगवा होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. वहीं किसी ने मामले में कंप्लेन भी नहीं लिखाया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार से आए लोगों को देककर लड़की भागने की कोशिश करती है. इसके साथ ही, कार में बैठाने का विरोध भी करती है. ऐसे में पुलिस मामले में अपहरण मान कर ही कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी में दिख रहे सफेद स्विफ्ट कार के बारे में भी पुलिस जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. बड़ी बात ये है कि लड़की का विरोध देखकर लोग वहां जमा तो होते हैं, मगर कोई उसकी मदद नहीं करता है.
Also Read: Bihar: छपरा के मांझी में मॉब लिंचिंग, गुस्साएं लोगों ने जमकर काटा बवाल, धारा 144 लागू
प्रेम प्रसंग का मामला
वहां मौजदू कुछ लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. लड़की पहले से उसे साथ ले जाने वाले व्यक्तियों को जानती थी. इस मामले में पुलिस और फिर से जांच कर रही है. शाम तक मामले में कोई सूचना मिल सकती है. हालांकि, पुलिस ने कार की बरामदगी के लिए कई सड़कों पर जांच अभियान चला रही है.