बांका में बिजली गुल होने के चलते बीपी की दवा की जगह छात्रा ने भूलवश खाया जहर, तड़प-तड़प कर तोड़ा दाम

बांका में एक छात्रा ने बीपी की दवा की जगह भूलवश जहर गटक लिया. इस वजह से चंद घंटों में छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी जब दवा खाने जा रही थी, तभी बिजली गुल हो गयी. अंधेरे के चलते उनकी बेटी ने गलती से जहर को खा लिया.

By Saurav kumar | January 2, 2023 9:30 AM

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बैजूडीह पंचायत की रहने वाले एक 22 वर्षीय छात्रा की मौत जहर खाने के बाद मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गयी. रविवार सुबह हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतका की मां का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी पूजा

फर्द बयान में मृतका पूजा कुमारी की मां सरिता झा ने बताया कि उनकी बेटी बीए की परीक्षा पास करने के बाद इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. काफी दिनों से बीमार होने की वजह से उसका बीपी का इलाज और दवा चल रहा था.


बिजली गुल होने के वजह से दवा के जगह खा लिया जहर

शनिवार को अंधेरा होने के बाद करीब सात बजे अचानक बिजली चली गयी थी. उसी वक्त उनकी बेटी ने दवा वाले स्थान पर टटोला और अंदाजा लगाते हुए एक दवा खा ली. पर उनकी बेटी ने भूलवश बीपी की दवा की जगह कीटनाशक खा लिया था. उसे उल्टी होने लगी. उल्टी में जहरीला पदार्थ जैसा गंध आने के बाद वे लोग उसे सीधा मायागंज अस्पताल लेकर आ गये. जहां इलाज के क्रम में रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version