12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में छात्रा का अपहरण, दिन में हुई बरामदगी, सीवान पुलिस के इस खुलासे से हर कोई हैरान

उन्होंने बताया कि इस आशय का अपहृता के पिता एहसानुल हक के आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पिता के के मोबाइल पर 60 लाख रुपये की फिरौती की मांग मैसेज के द्वारा की गयी और इसकी सूचना पुलिस को देने पर जान से लड़की को मार देने की धमकी दी गयी.

सीवान. शहर के डीएवी कॉलेज मोड़ से एक एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा के अपहरण व उसके दूसरे दिन मंगलवार की सुबह एक कमरे से बरामदगी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. 60 लाख की फिरौती की रकम की मांग करते हुए छात्रा के अपहरण की सूचना पिता के मोबाइल पर टेक्सट मैसेज से मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने जांच के क्रम में सुबह नगर थाना क्षेत्र के एक लॉज से छात्रा को बरामद करते हुए अपहरण की कहानी का पटाक्षेप की. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी एहसानुल हक के मोबाइल पर सोमवार की रात यह मैसेज मिला कि तुम्हारी पुत्री 28 वर्षीया मेहनाज कमर उर्फ साहिन का अपहरण डीएवी कॉलेज मोड़ से कर लिया गया है. इस संबंध में एहसानुल हक के आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी.

60 लाख रुपये की फिरौती की मांग

एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने इस संबंध में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों से बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग नौ बजे सूचना मिली कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी एहसानुल हक की पुत्री मेहनाज कमर उर्फ साहिन उम्र 28 वर्ष का अपहरण डीएवी कॉलेज मोड़ से कर लिया गया है. अपहृता डीएवी पीजी कॉलेज सीवान में एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है, जो घर से क्लास करने आयी थी. उन्होंने बताया कि इस आशय का अपहृता के पिता एहसानुल हक के आवेदन के आधार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पिता के के मोबाइल पर 60 लाख रुपये की फिरौती की मांग मैसेज के द्वारा की गयी और इसकी सूचना पुलिस को देने पर जान से लड़की को मार देने की धमकी दी गयी.

Also Read: बिहार के पूर्णिया में सबसे अधिक वायु प्रदूषण, पटना का एक्यूआइ भी पहुंचा 200 के पार

लॉज से छात्रा को सकुशल बरामद किया गया

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम में नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सराय ओपी थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह व टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मी शामिल थे. विशेष टीम ने तत्काल टेक्निकल एवं मैनुअल तरीके से संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में नगर थाने के शांति नगर पंच मंदिरा मोहल्ले में प्रविंद्र कुमार शुक्ला के आवास सह लॉज के एक कमरे से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया. एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टि में यह बात सामने आयी है कि छात्रा ने ही स्वयं अपने अपहरण की साजिश रच कर पिता से 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. लॉज के मालिक ने बताया है कि 15 दिन पूर्व छात्रा ने अपने नाम पर कमरा भाड़े पर लिया था. दिन भर कमरे में रहती थी रात में कहीं चली जाती थी. 30 अक्तूबर की रात्रि में वह अपने कमरे में ही थी.

सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है छात्रा

एमएससी गणित अंतिम वर्ष की छात्रा मेहनाज कमर सिविल सर्विस की तैयारी करती है. पुलिस का कहना है कि उसके कमरे से सिविल सर्विस की तैयारी से संबंधित पुस्तकें मिली है. छात्रा के मुताबिक वह यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो बार पास कर चुकी है. अन्य परीक्षाओं में भी सफलता के करीब तक आकर कामयाबी नहीं मिल पायी. पुलिस के मुताबिक छात्रा तनाव ग्रस्त लग रही है. करियर में सफलता न मिलने से फ्रस्टेशन के क्रम अपहरण जैसी कहानी गढ़ने की पुलिस अंदेशा जता रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ ने कहा कि जांच में अब तक छात्रा के साथ इस कहानी को गढ़ने में किसी अन्य की संलिप्तता की बात सामने नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें