मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कान में ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर चल रही छात्रा की शुक्रवार को ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के रामदयालु नगर स्थित माधोपुर सुस्ता रेल फाटक के पास हुई. मृत छात्रा की पहचान सरैया थाना क्षेत्र दोकरा गांव निवासी लालू ठाकुर की पुत्री गुड़िया कुमारी (22) के रूप में की गयी है. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग जुट गये थे.
सदर थाने के दारोगा मणि भूषण कुमार ने मौके पर पहुंच घटना की छानबीन की. पुलिस के अनुसार, मृतका के कान में ईयरफोन लगा था. उसका शव ट्रैक किनारे पड़ा था. उसका बैग भी मौके से बरामद हुआ है. पुलिस को आशंका है कि कान में ईयरफोन लगे होने के कारण छात्रा को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी होगी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया.
Also Read: सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, उग्र लोगों ने 2 घंटे तक जाम रखा चैनपुर का आंबेडकर चौक
मृतका के चाचा सोनू कुमार ने बताया कि गुड़िया शहर के आरबीबीएम कॉलेज की छात्रा थी. वह अपने घर से एडमिट कार्ड लेने की बात कह कर निकली थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रा कान में ईयर फोन लगाकर ट्रैक पर चल रही थी. इसी दौरान वह पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गयी. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रेन से कट कर छात्रा की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का बयान दर्ज कराने की कवायद चल रही है.