युवती के अपहरण का प्रयास, विरोध किया तो बीच सड़क पर फेंका, पीछे से आ रही ट्रक ने रौंदा

डेहरी ऑन सोन में किशोरी का दो लोग बाइक से अपरहण कर ले जा रहे थे. उनसे बचनेके लिए किशोरी विरोध कर ही थी. पेरशान होकर अपराधियों ने किशोरी को बीच सड़क पर फेंक दिया. मगर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 9:49 PM

बिहार के डेहरी ऑन सोन में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डेहरी आन सोन के औद्योगिक क्षेत्र में दो लोग बाइक से एक किशोरी का दिनहड़े अपहरण कर ले जा रहे थे. अपराधियों ने बचने के लिए किशोरी विरोध कर रही थी. अपराधियों ने परेशान होकर उसे बीच सड़क पर फेंक दिया. सड़क पर गिरने के बाद युवती पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने अनुसार किशोरी की अभी तक पहचान नहीं हो सकती है.

बचने के लिए युवती कर रही थी संघर्ष

सड़क किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि दो युवक युवती को बाइक पर लेकर जा रहे थे. युवती बचने के लिए रो-रोकर संघर्ष कर रही थी. बाइक जब कोयला डिपो के पास आयी तो वहां कुछ लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने लोगों से बचने के लिए लड़की को बीच सड़क पर फेंक दिया. मगर वह मोटरसाइकिल के पीछे आ रहे कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद बाइक सवार दोनों लोग उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की कर दी पिटाई

घटना के बाद लोगों में बड़ा आक्रोश है. वहां मौजूद लोग बाइक सवार अपराधियों को नहीं पकड़ पाएं. मगर ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने एनएच 19 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में पुलिस ने आकर लोगों को समझाकर शांत कराया. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version