बांका में फौजी प्रेमी को शादी के लिए लगाया जा रहा था हल्दी, अचानक घर पहुंची प्रेमिका ने खा लिया जहर
Bihar banka news: रजौन प्रखंड क्षेत्र के उपरामा गांव में मंगलवार की शाम 27 वर्षीय लड़की सेना के एक जवान के घर आ धमकी. जबकि सेना के जवान को हल्दी लग चुकी थी. विवाह की सारी तैयारी की जा रही थी.
बांका (रजौन): कहा जाता है प्यार अंधा होता है. अपने प्रेम को पाने की चाहत में प्रेमी-प्रेमिका किसी भी हद से गुजर सकते हैं. रजौन प्रखंड क्षेत्र के उपरामा गांव में मंगलवार की शाम 27 वर्षीय लड़की सेना के एक जवान के घर आ धमकी. जबकि सेना के जवान को हल्दी लग चुकी थी. विवाह की सारी तैयारी की जा रही थी.
बुधवार को बरात निकलने वाली थी. इसी बीच सेना के जवान की कथित 27 वर्षीय प्रेमिका उसके घर आ पहुंच गयी. परिजनों व सगे संबंधियों के बीच प्रेम-प्रसंग की चर्चा करने लगी. एक तरफ चर्चा हो रही थी, तो दूसरी तरफ कथित प्रेमी सेना के जवान शादी से इंकार कर दिया. इस पर प्रेमिका ने सबके सामने नशीला पदार्थ का लिया.
घटना के फौजी के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
इधर सेना जवान के घर वालों ने मामले की जानकारी रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दी. मौके पर रजौन पुलिस ने पहुंच कर कथित प्रेमिका को इलाज के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.
जानें क्या है मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कथित प्रेमिका से सेना जवान की शादी लग रही थी. किसी कारणवश लड़के पक्ष को लड़की पसंद नहीं आयी और शादी नहीं हो सकी. लेकिन कहा जा रहा है कि लड़का और लड़की के बीच वार्तालाप का दौर जारी रहा और मामला प्रेम-प्रसंग तक पहुंच गया. इधर लड़के की शादी की खबर सुनकर कथित प्रेमिका अपने प्रेमी के घर आ धमकी और प्रेमी को अपनाने की बात कहने लगी. लेकिन इसी बीच प्रेमी द्वारा इंकार किए जाने पर लड़की ने अपने साथ लायी नशीली दवा खा ली.
लड़की को भागलपुर रेफर किया गया
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा भागलपुर रेफर किया गया है. लड़की से प्राप्त आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.