20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में देर रात प्रेमिका ने कॉल कर प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया, परिजनों से करवा दिया काम तमाम

बांका के धोरैया थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक युवक की हत्या की गयी थी. अब पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए मृतक युवक की कथित प्रेमिका और उसके परिजनों को गिरफ्तार किया है.

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों हुई एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने सूक्ष्म पुलिसिया अनुसंधान के तहत इस हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पायी.

कॉल डिटेल के आधार पर खुला हत्या का राज

बता दें कि 22 वर्षीय तनवीर की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. पुलिस उसके मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर हत्यारों तक पहुंची. पुलिस ने मंगलवार को गांव के ही पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मामले में प्रेमिका समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान बताया गया कि पिछले एक वर्ष से तनवीर का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अपनी पुत्री का प्रेम प्रसंग पिता को नागवार गुजरा और उसने अपने पुत्रों के साथ मिलकर तनवीर की हत्या कर दी. लड़की ने ही उसे कॉल कर पोखर पर रात में बुलाया था, जहां से पुलिस उसकी लाश बरामद की थी.

प्रेमिका उसके परिजनों को किया गया गिरफ्तार

हिरासत में लड़की ने बताया गया कि तनवीर ने जो अपने नाम का सिम लेकर उसे मोबाइल दिया था, वह उसने कहीं फेंक दिया है. हालांकि लड़की अपना बयान लगातार बदल रही है. लेकिन पुलिस अब उस मोबाइल की तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में ली गयी एक महिला को छोड़ लड़की के पिता, लड़की व उसके दो भाइयों को जेल भेज दिया गया. थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल हलीम के 22 वर्षीय पुत्र तनवीर की गत 11 जनवरी की रात्रि हत्या कर बदमाशों ने शव को पोखर में फेंक दिया था.

तनवीर के पिता के बयान पर धोरैया थाना में अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गत मंगलवार को एसडीपीओ विपीन बिहारी, सर्किल इंस्पेक्टर वकील यादव ने भी घटना स्थल की जांच करते हुए गिरफ्तार लोगों से हत्या को लेकर पूछताछ की थी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कांड के अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि युवक की हत्या का मामला प्रेम-प्रसंग का है. तनवीर एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की के स्वजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. घटनास्थल से शव के पास मिले मोबाइल के कॉल डिटेल देखे जाने के बाद तनवीर के भाई ने चार लोगों का नाम पुलिस को बताया था. मामले में गिरफ्तार चारों को रिमांड पर लिया जायेगा, अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें