Bihar news: मुंगेर में MDM की थाली लेकर SDO के पास पहुंची छात्राएं, कुव्यवस्थाओं से कराया अवगत

तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोगाचक की छात्राएं स्कूल में मिलने वाले खाने की शिकायत लेकर छात्राएं थाली सहित एसडीओ कार्यालय पहुंच गई. छात्राओं ने भरी थाली को एसडीओ के सामने रखकर अव्यवस्थाओं से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 10:25 PM

मुंगेर में MDM में मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं मिलने पर छात्राओं ने अनोखे तरीके से विरोध किया है. दरअसल, छात्राएं स्कूल में खाना मिलने के बाद खाने से भरी थाली लेकर एसडीओ कार्यालय पहुंच गई. छात्रों ने एसडीओ को खाना दिखाकर मिड डे मील में चल रही गड़बड़ियों के बारे में बताया. जिसके बाद एसडीओ ने एमडीएम प्रभारी, प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को तलब किया.

खाने की थाली लेकर एसडीओ के पास पहुंची छात्राएं

मामला तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोगाचक का है. जहां स्कूल में मिलने वाले खाने की शिकायत लेकर छात्राएं थाली सहित एसडीओ कार्यालय पहुंच गई. छात्राओं ने भरी थाली को एसडीओ के सामने रख अव्यवस्थाओं के अवगत कराया. छात्राओं ने एसडीओ रंजीत कुमार को खाना दिखाते हुए भोजन की गुणवत्ता और मेन्यू के अनुसार खाना नहीं मिलने की भी शिकायत की. छात्राओं ने एसडीएम को बताया कि शिकायत के बाद भी भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं हुई है. जिसके बाद आज हम लोग खाना लेकर एसडीओ को दिखाने आए हैं.

एसडीएओ ने दिए जांच के आदेश

इस मामले को लेकर एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय गोगाचक की कुछ छात्राएं मध्यान भोजन की शिकायत लेकर आई थी. इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक को बुलाकर पूछताछ की गई है. पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दे दिया गया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि छात्राएं स्कूल कैंपस से बाहर कैसे निकल गई. इस मामले को लेकर एमडीएम प्रभारी, प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसडीओ ने बताया कि जवाब नहीं मिलने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version