AKU के दीक्षांत सामरोह में लड़कियां मारेंगी बाजी, गोल्ड मेडल पाने में 29 में से 16 बेटियां
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (AKU) का दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को होगा. कार्यक्रम सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में 11 बजे से शुरू होगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान, उप-मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आदि दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (AKU) का आठवां दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को होगा. कार्यक्रम सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में 11 बजे से शुरू होगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान, उप-मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. दीक्षांत समारोह के लिए 1736 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दीक्षांत समारोह के लिए 20 दिसंबर को रिहर्सल आयोजित किया जायेगा, जिसमें उपस्थिति सभी रजिस्ट्रर्ड स्टूडेंट्स को को आना होगा. इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुमार व परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन ने दी. मौके पर मास कम्यूनिकेशन के को-ऑर्डिनेटर डॉ मनीषा प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
29 गोल्ड मेडल व तीन को मिलेगा बेस्ट ग्रेजुएट का अवार्ड
इस बार 2021 तथा 2022 के कुल 17495 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी, जिसमें कुल 29 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इस बार भी गोल्ड मेडल प्राप्त करने में छात्राएं सबसे आगे हैं. 29 में से 16 छात्राएं एवं 13 छात्र को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसके साथ इंजीनियरिंग में 2 (2021 तथा 2022 ) एवं मेडिकल में एक सर्वश्रेष्ठ स्नातकों को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. बेस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग अवार्ड सत्र 2021 में पासआउट होने वाले पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के मनीष कुमार व 2022 में पासआउट होने वाले आसिफ इकबाल को मिलेगा. वहीं, बेस्ट ग्रेजुएट मेडिसीन का अवार्ड अयोनिजा मैत्री (2017-22) को दिया जायेगा. मैत्री जेएलएनएम कॉलेज भागलपुर से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है.
कार्यक्रम में सात स्टूडेंट्स को मिलेगी पीएचडी की उपाधी
इंजीनियरिंग के दो व मेडिकल के एक स्टूडेंट्स को मिलेगा बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड
सत्र 2017-21 के गोल्ड मेडलिस्ट
मनीष कुमार, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स (पूर्णिया) अभिषेक कुमार, बीफॉर्म, गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज पटना
प्रिया कुमारी, बीएससी नर्सिंग, पटना
सत्र 2018-22 के गोल्ड मेडलिस्ट
ज्योत्सना भारती, सत्र 2018-22, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (भागलपुर)
गुंजन कुमारी, सत्र 2018-22, बीफॉर्म, गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज पटना
सत्र 2019-21 के गोल्ड मेडलिस्ट
अनमोल, एमटेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मुजफ्फरपुर
अपर्णा सिंह, डिप्लोमा इन गायनिक्लॉजी एंड एब्स्ट्रेक्ट, पीएमसी पटना
पूजा कुमारी, एमएससी कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, खगड़िया
प्रियंका कुमारी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, पटना
वैभव कुमार, एमबीए, बेगूसराय
शंकर संतोष, एमएड
अभिषेक कुमार, बीएड, बेगूसराय
सत्र 2019-22 के गोल्ड मेडलिस्ट
सुंबुल काजी, एनेस्थीसिया, पीएमसी पटना
उत्कर्ष, ऑर्थोपेडिक्स, डीएमसी दरभंगा
अंशु कुमार, बीसीए, संत जेवियर कॉलेज
राणा प्रताप सिंह, बीबीए, संत जेवियर कॉलेज
संदीप कुमार, बीकॉम, संत जेवियर कॉलेज
सत्यम कुमारी, बीबीइ, संत जेवियर कॉलेज
नुपूर कुमारी, बीएमसी, एमजीएमटी
सत्र 2018-21 के गोल्ड मेडलिस्ट
रिचा, पैथोलॉजी, पीएमसी, पटना
आलोक दत्ता, जनरल सर्जरी, डीएमसी, दरभंगा
प्रतिमा कुमारी, बीसीए, एमजीएमटी
ओजस्विनी शर्मा, बीबीए, संत जेवियर कॉलेज
अमन कुमार, बीकॉम, पटना
सौरभ कुमार, बीबीइ, संत जेवियर कॉलेज
निशु राज, बीएमसी, एमजीएमटी
सत्र 2015-20 बीएएमएस के गोल्ड मेडलिस्ट
निधि कुमार, बीएएमएस, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज पटना
सत्र 2016-21 एमबीबीए के गोल्ड मेडलिस्ट
सौम्या सिन्हा, एसकेएमसी मुजफ्फरपुर
सत्र 2020-22 के गोल्ड मेडलिस्ट
नंदनी रानी, बीएड, पटना
बेस्ट ग्रेजुएट मेडिसीन
अयोनिजा मैत्री (2017-22) एमबीबीएस, जेएलएनएम कॉलेज भागलपुर
बेस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग अवार्ड
मनीष कुमार-2021
असिफ इकबाल-2022