19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छह शहरों का जीआइएस आधारित बनेगा मास्टर प्लान, एजेंसी की खोज कर रहा नगर विकास व आवास विभाग

नगर विकास एवं आवास विभाग ने मास्टर प्लान बनाने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है. इसके लिए प्री-बिड मीटिंग पांच जुलाई को होगी. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई, जबकि ऑफलाइन आवेदन 18 जुलाई तक जमा लिये जायेंगे.

पटना. नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के छह शहरों में जीआइएस आधारित मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है. ये छह शहर अररिया, फारबिसगंज, खगड़िया, लखीसराय, जमुई और भभुआ हैं. इसके लिए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गयी है. इन छह शहरों का प्लानिंग एरिया (आयोजना क्षेत्र) तय कर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें उसके शहरी इलाकों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी जोड़ा गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने मास्टर प्लान बनाने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा है. इसके लिए प्री-बिड मीटिंग पांच जुलाई को होगी. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई, जबकि ऑफलाइन आवेदन 18 जुलाई तक जमा लिये जायेंगे.

44 शहरों के मास्टर प्लान पर तेजी से चल रहा काम

वर्तमान में राज्य के 44 शहरों के मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है. पहले चरण में राज्य के 13 शहरों के मास्टर प्लान के प्रारूप पर काम शुरू किया गया था. इनमें गया, आरा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया, राजगीर, बिहारशरीफ, बेगूसराय, छपरा व सहरसा शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में बक्सर, किशनगंंज, सीवान, बेतिया, कटिहार, सासाराम, बेतिया, मोतिहारी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और हाजीपुर शहरों में प्लानिंग अॉथोरिटी (आयोजना प्राधिकार) का गठन कर मास्टर प्लान बनाने की कवायद शुरू की गयी है.

Also Read: पटना के ड्रग इंस्पेक्टर ने 10 साल में बनायी करोड़ों की संपत्ति, दवा दुकानों के जांच की थी जिम्मेदारी
टाउन प्लानर के
32 पदों पर प्रतिनियुक्ति से होगी बहाली

नगर विकास एवं आवास विभाग में टाउन प्लानर्स (नगर निवेशकों) के 32 स्वीकृत पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर बहाली होगी. इसके लिए विभाग ने योग्य आवेदकों से 12 जुलाई तक आवेदन की मांग की है. आवेदन प्रपत्र सहित अन्य जानकारियां विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी हैं. विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी के मुताबिक चीफ टाउन प्लानर (मुख्य नगर निवेशक) के एक, सीनियर टाउन प्लानर (वरीय नगर निवेशक) के दो, एसोसिएट टाउन प्लान (एसोसिएट नगर निवेशक) के चार और असिस्टेंट टाउन प्लानर (सहायक नगर निवेशक) के 25 पदों पर बहाली ली जानी है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें