पटना. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को सोशल मीडिया पर मुखातिब हुए़ उन्होंने सरकार पर जम कर निशाना साधा. कहा कि हमें मौका दे दीजिए, हम बेहतर सरकार चला कर दिखायेंगे़ हम बतायेंगे कि सरकार कैसे चलती है.
एनडीए सरकार से प्रदेश चल नहीं पा रहा है़ अगर इस सरकार को जनता की चिंता होती, तो पिछले साल से लेकर अब तक मिले समय में काफी तैयारियां की जा सकती थीं. साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जल्दी ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे़ कहा कि अब तक नेता विरोधी दल के नाते उन्होंने जितने भी पत्र मुख्यमंत्री को लिखे हैं, किसी का जवाब उन्होंने नहीं दिया़
दिल्ली जाने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं अपने पिता लालू प्रसाद के बेल के संदर्भ में दिल्ली गया था़ वहां कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर मैंने खुद को आइसोलेट किया़ सभी से दूरी बनायी़ हालांकि, मेरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है़ उन्होंने साफ किया कि इस बीच और अब भी मेरी पार्टी के सारे विधायक कोविड मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.
मैं जिम्मेदार विपक्ष के नेता के रूप में काम कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि मैं जब भी लोगों के पक्ष में आवाज बुलंद करने निकला, मेरे ऊपर मुकदमे दर्ज कर दिये गये़ हालांकि, जनता के लिए मैं काम करता रहूंगा़ उन्होंने सत्ता पक्ष के नेताओं के चुनौती दी कि वे मुझे ढंढ़ने की जगह अपने सरकार में बैठे लोगों और सत्ता पक्ष के विधायकों की तलाश करें कि वे लोग कहां हैं?
कहा कि विपक्ष सरकार की हर संभव मदद करने के लिए कई बार प्रस्ताव रख चुका है, लेकिन इस सरकार ने उन्हें मंजूर नहीं किया है? उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब है़ किडनी करीब 25-30फीसदी ही काम कर रही है़ सांस की बीमारी है़ ऑक्सीजन लेवल भी कम चल रहा है़ हालांकि ,वे जल्दी ठीक हो जायेंगे.
Posted by Ashish Jha