धनबाद में उड़ान भरते ही 83 सेकेंड में गिरा ग्लाइडर, पायलट समेत पटना का किशोर घायल

हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद से ग्लाइडर टेढ़ा-मेढ़ा उड़ रहा था. एक राउंड चक्कर लगाने के बाद तेज गति से एक पेड़ से टकराया, फिर बिजली तार से टकराने के बाद तेज आवाज के साथ घर के आंगन में गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2023 12:40 AM
an image

धनबाद के बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा से उड़ान भरने के 83 सेकेंड के अंदर ही गुरुवार को एक ग्लाइडर गिर गया. ग्लाइडर का पायलट कैप्टन बलवंत और उसमें सवार कुश कुमार ( 14 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गये. दोनों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल कुश पटना के बोरिंग केनाल रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के निकट रहने वाले अभिषेक सिंह का बेटा है. कुश कुछ दिन पहले ही अपने भाई के साथ धनबाद आया था.

एक घर के आंगन में गिरा ग्लाइडर 

बताया जाता है कि पायलट बलवंत कुमार अपने ग्लाइडर में कुश को घुमाने ले जा रहे थे. उड़ान भरते ही ग्लाइडर कुर्मीडीह में एक मकान के आंगन में गिर गया. इस मकान में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शाम को पूरा परिवार घर में ही था. अचानक जोर की आवाज हुई और लगा जैसे भूकंप आ गया. इसके बाद बाहर लोगों के चिल्लाने की आवाज आने लगी. जैसे ही वह बाहर निकले, तो देखा कि एक ग्लाइडर मकान के पिलर से अटका हुआ है. अंदर दो लोग फंसे हैं. इस दौरान एक आदमी किसी तरह ग्लाइडर से बाहर निकला. उसके बाद हम सभी ने मिलकर बच्चे को बाहर निकाला. आस पास के लोगों ने बताया कि ग्लाइडर टेढ़ा-मेढ़ा उड़ रहा था. एक राउंड चक्कर लगाने के बाद तेज गति से एक पेड़ से टकराया, फिर बिजली तार से टकराने के बाद तेज आवाज के साथ घर के आंगन में गिर गया.

दोनों की हालत गंभीर

इस हादसे में घायल कुश को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके रिश्तेदार राकेश शर्मा सपरिवार पहुंच गये. उन्होंने बताया कि कुछ बड़े भाई के साथ पटना से धनबाद आये थे. उसके बड़े भाई की बोकारो में परीक्षा थी. वह परीक्षा देने आया था. कुश की आंख के ऊपरी हिस्से में गहरी चोट आयी है. पायलट कैप्टन बलवंत की भी स्थिति ठीक नहीं है.

Exit mobile version