Loading election data...

नालंदा में फीकी पड़ गयी दीपावली की रौनक, अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत

पहली घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुरारी गांव की है, जहां भुतही नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. दूसरी घटना भागनबीघा ओपी क्षेत्र फोरलेन के पास काटापर गांव है, जहां सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2023 6:49 PM

नालंदा. नालंदा में अलग-अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुरारी गांव की है, जहां भुतही नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. दूसरी घटना भागनबीघा ओपी क्षेत्र फोरलेन के पास काटापर गांव है, जहां सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. इलाके में हुए दो हादसों के बाद नालंदा में दीपावली की रौनक फीकी पड़ गयी है.

नदी के पानी में तैरता मिला अमित का शव

दरअसल, चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुरारी गांव निवासी शैलेश कुमार का 5 साल का बेटा अमित कुमार शौच के लिए भुतही नदी के किनारे गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को शंका हुई. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने अमित का शव नदी के पानी में तैरता पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: सामाजिक समरसता का प्रतीक है मां काली की पूजा, दीक्षा लेने के लिए जाति का कोई बन्धन नहीं

साइकिल सवार दो छात्र को रौंद दिया

वहीं, दूसरी घटना भागनबीघा ओपी क्षेत्र फोरलेन के निकट काटापर गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो छात्र को रौंद दिया, जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक छात्र की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के पचासा गांव निवासी झुनझुन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि झुनझुन अपने एक दोस्त के साथ साईकिल पर सवार होकर पढ़ने के लिए कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान आज्ञात वाहन ने साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे झुनझुन की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version