बेतिया स्टेशन पर घटिया भोजन व अधिक दाम देख जीएम नाराज, DCI को लगाई फटकार, ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोमवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. स्टेशन पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था से वह काफी संतुष्ट दिखे, लेकिन खराब भोजन और ऊंची कीमतों पर नाराजगी जताई और डीसीआई को फटकार लगाई

By Anand Shekhar | December 11, 2023 8:46 PM
an image

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोमवार को बेतिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लिया. स्टेशन पर किए गए यात्रियों की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे लेकिन घटिया भोजन और अधिक दाम को लेकर नाराजगी जतायी और डीसीआई को फटकार लगायी. उन्होंने बताया कि यहां की व्यवस्था ठीक-ठाक है इसे और भी दुरुस्त करने की जरूरत है. बेतिया रेलवे स्टेशन पर उतरते समय स्टेशन अधीक्षक लालबाबू रावत ने जीएम का स्वागत किया. इसके बाद रेल महाप्रबंधक ने यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे रेलवे के कार्यों का बारी-बारी से निरीक्षण किया.

महाप्रबंधक ने डीसीआई को लगाई फटकार

इस दौरान खंडेलवाल ने रेलवे कैंटीन के शौचालयों और ट्रेनों के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसी क्रम में मां भवानी फूड यात्रियों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के नाम पर घटिया गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करा रहा था. यह देख रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने प्रबंधक अनिकेत कुमार सोनी से पूछताछ की. जिससे पता चला कि यहां निर्धारित दर से अधिक दर पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था. अधिक दाम वसूलने के बावजूद यात्रियों को रेलवे के मानक के अनुरूप खाना नहीं दिया जा रहा था. इससे नाराज होकर उन्होंने मौके पर मौजूद डीसीआई को फटकार लगायी.

बेतिया स्टेशन पर घटिया भोजन व अधिक दाम देख जीएम नाराज, dci को लगाई फटकार, ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश 5

हर महीने निरीक्षण करने का निर्देश

महाप्रबंधक ने इस पर डीसीआई से पूछा कि आप निरीक्षण नहीं करते हैं क्या? तो उनके द्वारा बताया गया कि दो माह पूर्व में निरीक्षण किया गया है. इस पर उन्होंने कहा कि हर माह आपको निरीक्षण करना है. वही मां भवानी फूड के कॉन्टैक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपस्थित यात्रियों को इससे उम्मीद बढ़ी है कि डीसीआई के द्वारा कोई कार्रवाई जरूर की जाएगी.

बेतिया स्टेशन पर घटिया भोजन व अधिक दाम देख जीएम नाराज, dci को लगाई फटकार, ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश 6

रेल महा प्रबंधक को स्थानीय नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन

संत कबीर रोड विकास संघ के सदस्यों ने रेल महाप्रबंधक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. संघ के सदस्य हरेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार यादव, मनोज राय ने बताया कि बानुछापर पूजा मंडप से स्टाफ होटल तक रेलवे क्षेत्र की सड़क की दुर्दशा अत्यंत ही खराब है. यहां आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ता है. रेलवे विभाग द्वारा आधा अधूरा सड़क का निर्माण कराया गया है. आए दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं. वही रेलवे की नयी गुमटी से 300 मीटर की दूरी पर ब्रह्म स्थान सड़क से एक सर्विस सड़क जोड़ा जाए. इसको गंभीरता से लेते हुए महाप्रबंधक ने सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. महा प्रबंधक के इस आश्वासन के बाद संत कबीर रोड विकास मंच के सदस्यों में खुशी है.

Also Read: सुपौल से पटना तक चलेगी डेमू ट्रेन, कोसी-मिथिलांचल के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, ECR महाप्रबंधक ने किया ऐलान

वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण

इसके बाद उन्होंने वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जीएम ने अधिकारियों संग रेलवे स्टेशन और इससे सटे क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया. इस क्रम में वे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने उनके दिशा निर्देशों के मुताबिक काम करने की हामी भरी. साथ ही बगहा-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण रेलवे ट्रैक पर का भी पुन: जायजा लिया. वहीं गहनता पूर्वक जांच करने के उपरांत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द ही शेष बचे कार्यों का निराकरण कराने का निर्देश दिया. उनके इस निरीक्षण के दौरान सभी स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी.

बेतिया स्टेशन पर घटिया भोजन व अधिक दाम देख जीएम नाराज, dci को लगाई फटकार, ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश 7

विशेष सैलून से वाल्मीकिनगर स्टेशन पहुंचे जीएम

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह अहले करीब 3:10 बजे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ विशेष सैलून से वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे. उनके पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक पीएन पांडेय ने उनका हार्दिक स्वागत किया. फिर करीब चार बजे वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन से वापस नरकटियागंज के लिए रवाना हो गए.

Also Read: बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से कटिहार, किशनगंज होकर 7 घंटे में पहुंचेगी न्यू जलपाईगुड़ी
बेतिया स्टेशन पर घटिया भोजन व अधिक दाम देख जीएम नाराज, dci को लगाई फटकार, ठेकेदार पर कार्रवाई का दिया निर्देश 8

सुरक्षा व्यवस्था के किए गए थे पुख्ता इंतजाम

जीएम के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. नरकटियागंज आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार आरपीएफ जवानों के साथ मुस्तैद दिखे. वहीं जीएम के निरीक्षण के मौके पर समस्तीपुर डीआरएम, एडीईएन, एसडीजीएम, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर आदि मौजूद रहे.

Exit mobile version