Go Airways: हाल के दिनों में विमान कंपनियों की लापरवाही के कई बड़े मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि गो एयर की मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट जी8351 मंगलवार को बीच रास्ते से ही मुंबई लौट गयी. इसमें अभिनेता मनोज वाजपेयी समेत 185 यात्री थे. विमान मुंबई से पटना के लिए सुबह 11:15 बजे उड़ी और इसे पटना दोपहर 1:45 बजे पहुंचना था. जब विमान जबलपुर के पास पहुंचा, तो तकनीकी खराबी का पता चला. उसे बीच रास्ते से ही मुंबई लौटना पड़ा. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद विमान के तकनीकी खराबी को दूर किया गया और इसके बाद दोपहर तीन बजे वह पटना के लिए उड़ी.
5:30 बजे पहुंची, पटना में इंतजार करते रहे यात्री
विमान के वापस मुंबई डायवर्ट होने के कारण पटना आ रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पटना से मुंबई जाने वाले 146 यात्री भी इंतजार करते रहे. अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी दोपहर 2:37 बजे दुबारा बोर्डिंग कतार में लगे होने की सूचना दी. पटना में कई यात्रियों की ग्राउंड स्टाफ से नोकझोंक भी हुई. दाेबारा पटना के लिए उड़ने के बाद शाम 5:30 बजे विमान यहां लैंड हुआ.
यात्रियों ने किया हंगामा
इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि जरूरी काम से पटना जाना था. किसी हाल में दोपहर तक पहुंचना था. इसलिए आज ही, महंगी टिकट ली. अब जाकर भी क्या करेंगे. फ्लाइट के स्टॉफ भी अच्छे से जानकारी नहीं दे रहे थे. कई लोगों को पटना से फिर कहीं और जाना था. उन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, यात्री कर रही एक युवती ने बताया कि पटना पहुंचकर फिर वहां से 150 किमी दूर जाना है. अब फ्लाइट अगर 5.30 बजे पहुंची है तो मेरे लिए बड़ी परेशानी हो गयी है.