गो फर्स्ट की फ्लाइट बंद, पटना से दिल्ली का किराया 10 हजार के पार, जानिए मुंबई और बेंगलुरु का हवाई किराया…
AirFare Rise बुधवार को 10 हजार के पार पटना से दिल्ली और 12 हजार के पार मुंबई व बेंगलुरु का हवाई किराया पहुंच गया है. बेंगलुरु का तो बुधवार को डे टू डे का किराया 17 हजार के पार था, जबकि 14 मई का मुंबई का विमान किराया 14 हजार से अधिक हो गया है.
गो फर्स्ट की फ्लाइट के बंद होने का असर एक सप्ताह बाद भी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हवाई टिकट पर बना हुआ है. बुधवार को 10 हजार के पार पटना से दिल्ली और 12 हजार के पार मुंबई व बेंगलुरु का हवाई किराया पहुंच गया है. बेंगलुरु का तो बुधवार को डे टू डे का किराया 17 हजार के पार था, जबकि 14 मई का मुंबई का विमान किराया 14 हजार से अधिक हो गया है. विमान के किराये में बेतहाशा वृद्धि और ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और जगह नहीं मिलने के कारण लोगों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि बेहद जरूरी होने पर लोगों को सड़क मार्ग से भी लंबी यात्रा करने पर विवश होना पड़ रहा है और दिल्ली बस और टैक्सी से आना-जाना पड़ रहा है.
पटना से हवाई किराया
-
शहर- 11 मई – 12 मई – 13 मई
-
दिल्ली- 10056- 9454- 7544
-
मुंबई- 10539- 11274- 12154
-
बेंगलुरु- 8247-10589- 12060
गर्मियों की छुट्टियों का भी दिख रहा असर
पटना से विभिन्न महानगरों के विमान किराये पर गर्मियों की छुट्टियों का भी असर दिख रहा है. इसके कारण 20 से 30 मई तक का विमान किराया सामान्य से डेढ़ से दो गुना तक हो गया है. दिल्ली रूट की तुलना में मुंबई और बेंगलुरु रूट पर इसका अधिक असर दिखता है. दिल्ली रूट में इस अवधि में किराया वृद्धि 60 से 80 फीसदी के बीच है, जबकि मुंबई, पुणे और बेंगलुरु रूट में अधिकतर दिन यह वृद्धि 80 से 100 फीसदी के बीच है. चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद रूट में सामान्य किराये में 100 से 150 फीसदी तक की वृद्धि है. गोवा के लिए 22 मई से सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है और उसका किराया भी अभी सामान्य से 50-60 फीसदी तक ऊंचा दिख रहा है.
20 मई से एक जून तक विमान किराया
-
शहर- 20 मई – 25 मई – 30 मई- 1 जून
-
दिल्ली- 4732- 4030- 4503- 4030
-
मुंबई- 9472- 8261- 8261- 7337
-
बेंगलुरु- 9613- 8731- 7912- 7912
-
कोलकाता-3046- 4785- 3242- 3046
-
गोआ-एनए- 7735- 7735- 7735
-
पुणे- 13049- 9647- 8261- 7652
-
चेन्नई – 8305- 8305- 8305- 7844
-
हैदराबाद- 9147- 8331- 7398- 7299