15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में बासा में आग लगने से 25 बकरियां जलकर राख, मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में भी लगी भीषण आग

भागलपुर में दीपावली की रौनक कुछ घरों में अगलगी की घटना के बाद खत्म हो गयी. पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा में बासा में आग लगने के कारण 25 बकरी जल गयी. भागलपुर के रूपरा ऑटोमोबाइल मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में भी भीषण आग लगी है.

Bhagalpur News: भागलपुर में अगलगी की तीन घटनाओं से नुकसान हुआ है. पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर कदवा में मंगलवार की देर रात गाइड बांध के समीप किरो मंडल व शंकर मंडल के बासा में आग लगने से उसकी करीब 25 बकरियां जल कर मर गयी. जबकि भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर रोड स्थित रूपरा ऑटोमोबाइल मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में मंगलवार रात भीषण आग लग गयी.

दीपक की चिंगारी से बासा में आग

कंचनपुर कदवा की घटना को लेकर वहां के ग्रामीण निरंजन भारती ने बताया कि किरो मंडल व शंकर मंडल का परिवार खाना खाने घर आ गये थे. इस बीच दीपक की चिंगारी से बासा में आग लग गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांच बासा जलकर राख हो गये. घटना स्थल गाइड बांध खरीक के नदी थाना के दायरे में आता है, जहां कदवा के किसानों रह रहे थे.

रूपरा ऑटोमोबाइल मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में आग

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर रोड (वैकल्पिक बाइपास) स्थित रूपरा ऑटोमोबाइल मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में मंगलवार रात भीषण आग लग गयी. घटना करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. सर्विस सेंटर के गोदाम से तेज धुआं उठने लगा. देखते ही देखते सर्विस सेंटर के भीतर आग की तेज लपटें भी उठने लगी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम सहित आसपास के लोगों को आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटे लग गये.

Also Read: Bihar Upchunav: गोपालगंज में मुस्लिम वोटर सबसे अधिक, थर्ड जेंडर भी मतदाता, जानें क्षेत्र का जातीय गणित
लाखों रुपये का नुकसान

बताया जा रहा है कि घटना में सर्विस सेंटर संचालक राकेश रंजन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.सर्विस सेंटर के संचालक राकेश रंजन ने आशंका जतायी कि पहले गोदाम के छत पर रखे फाइबर पार्ट्स में पटाखा से आग लगी. देखते ही देखते आग गोदाम के भीतर भी पहुंच गयी. इसमें छत पर रखे करीब 150 फाइबर मोटर गॉर्ड और बंपर जलकर राख हो गये.

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

सर्विस सेंटर से सटे मकान में रहने वाले अजित तिवारी ने बताया कि वह लोग घर मे थे, तभी गोदाम की छत से काला धुआं निकलने लगा. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची आग का काफी हद तक काबू पा लिया गया था. संचालक ने बताया कि प्लांट बंद होने के बाद भीतर एक गार्ड और बाहर एक गार्ड की प्रतिनियुक्ति रहती है. घटना की जानकारी उन्हें सर्विस सेंटर के आसपास रहने वाले लोगों से मिली. उन्होंने करीब दस लाख रुपये तक का नुकसान होने का आकलन किया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें