Bihar Gold Silver Rate: दस दिन में सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है रेट
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल को सोने का भाव 56100 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो रविवार को 55900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं 20 अप्रैल को चांदी का भाव 78000 रुपये प्रति किलो था, जो रविवार को 77500 रुपये प्रति किलो ग्राम रहा.
पटना. पिछले 10 दिनों में सोने की कीमत में 200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि पिछले छह दिनों से सोने ओर चांदी के भाव स्थिर हैं और साथ ही शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. इसके बावजूद ज्वेलरी बाजार में वह रौनक देखने को नहीं मिल रही है.
सोने-चांदी का भाव उच्चतम स्तर पर
ज्वेलर्स की मानें तो सोने-चांदी का भाव अपने उच्चतम स्तर पर है. बाजार में आई गिरावट के बावजूद सोना (22 कैरेट) अभी 55900 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी 77500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कायम है.
दस दिन में सोना 200 रुपये और चांदी 500 रुपये हुआ सस्ता
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल को सोने का भाव 56100 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो रविवार को 55900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं 20 अप्रैल को चांदी का भाव 78000 रुपये प्रति किलो था, जो रविवार को 77500 रुपये प्रति किलो ग्राम रहा. इस तरह देखा जाये तो पिछले दस दिनों में सोना 200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की कमी आयी है.
एक नजर में सोना का भाव प्रति दस ग्राम
-
तारीख – भाव
-
20 अप्रैल : 56100
-
21 अप्रैल : 56200
-
22 अप्रैल : 55900
-
24 अप्रैल : 55650
-
25 अप्रैल : 55900
-
26 अप्रैल : 55900
-
27 अप्रैल : 55900
-
28 अप्रैल : 55900
-
29 अप्रैल : 55900
-
30अप्रैल : 55900
Also Read: पटना वासियों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, खुदरा बाजार में दाल, जीरा, चीनी, गुड़ हुआ महंगा, जानें रेट
एक नजर में चांदी का भाव प्रति किलो
-
तारीख – भाव
-
20 अप्रैल : 78000
-
21 अप्रैल : 78000
-
22 अप्रैल : 77500
-
24 अप्रैल : 77500
-
25 अप्रैल : 77500
-
26 अप्रैल : 77500
-
27 अप्रैल : 77500
-
28 अप्रैल : 77500
-
29 अप्रैल : 77500
-
30अप्रैल : 77500