13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये शिखर पर पहुंचा सोना-चांदी का भाव, तीन माह में चांदी 8700 रुपये प्रति किलो तक हुई महंगी

पिछले तीन माह में चांदी 8700 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गयी है. शुक्रवार को 22 कैरेट सोना के दाम अभी तक के सर्वाधिक 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचे. वहीं चांदी भी नयी ऊंचाई को छूूते हुए 79500 रुपये किलो के भाव पर बिकी

पटना. जनवरी, फरवरी, मार्च और अब अप्रैल माह में एक बार फिर से सोना और चांदी नये उच्च शिखर पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गयी. आज सोने के भाव में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी, तो चांदी के भाव में 700 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गयी. पिछले तीन माह में चांदी 8700 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गयी है. शुक्रवार को 22 कैरेट सोना के दाम अभी तक के सर्वाधिक 56700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचे. वहीं चांदी भी नयी ऊंचाई को छूूते हुए 79500 रुपये किलो के भाव पर बिकी. गुरुवार को चांदी 78800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि बुधवार को भी चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और 78800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

सेल में 25 फीसदी तक की गिरावट

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि पटना सर्राफा बाजार में आलम यह है कि सोना एक बार फिर अपने अब तक के सबसे ऊंचे भाव पर पहुंच गया है. दोनों कीमती धातुओं में लगातार आ रही तेजी के चलते ज्वेलर्सों के साथ-साथ खरीदारों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा. आने वाले दिनों अक्षय तृतीया के बाजार को लेकर भी कारोबारी चिंतित हैं. इससे पांच जनवरी को 22 कैरेट सोना के दाम अभी तक के सर्वाधिक 52500 रुपये प्रति दस ग्राम था. वहीं चांदी का भाव 70800 रुपये प्रति किलो.

तनिष्क फ्रेजर रोड के स्टोर मैनेजर उमेश टेकरीवाल ने बताया कि लगातार सोने- चांदी के भाव बढ़ने का असर ज्वेलरी मार्केट में देखा जा रहा है. सेल में 25 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. वैवाहिक सीजन शुरू होने को है, लेकिन ग्राहक नदारद हैं. ग्राहक भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि दो-चार दिन बाद भाव में गिरावट आ सकती है.

डॉलर इंडेक्स एक साल के निचले स्तर पर

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 100.78 पर पहुंच गया जो एक साल का निचला स्तर है. जब डॉलर का मूल्य घटता है, तो सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, जिससे कीमत बढ़ जाती है. पिछले साल सितंबर में अमेरिकी डॉलर सूचकांक 20 साल के उच्च स्तर 12 पर पहुंच गया था.

Also Read: बिहार के विश्वविद्यालयों में चार साल के ग्रेजुएशन के लिए बनी ऑर्डिनेंस कमेटी, जानिए कैसे करेगी काम
एक नजर में सोना का भाव प्रति दस ग्राम रुपये में

  • तारीख – सोना का भाव

  • 14 अप्रैल : 56700

  • 13 अप्रैल : 56300

  • 12 अप्रैल : 56300

  • 11 अप्रैल : 55900

  • 10 अप्रैल : 55650

  • 09 अप्रैल : 56750

  • 08 अप्रैल : 56750

एक नजर में चांदी का भाव प्रति किलो रुपये में

  • तारीख – चांदी का भाव

  • 14 अप्रैल : 79500

  • 13 अप्रैल : 78800

  • 12 अप्रैल : 78800

  • 11 अप्रैल : 77800

  • 10 अप्रैल : 77300

  • 09 अप्रैल : 77500

  • 08 अप्रैल : 77500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें