19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: एक हफ्ते में 1200 रुपये बढ़ा सोने का भाव, 2024 में 70 हजार के पार होगा दाम, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतों में एक सप्ताह में करीब 1278 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि, चांदी की कीमतों में 4347 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.

Gold-Silver Price Today: भारत में शादियों का सीजन अगले सप्ताह से शुरू होने वाला है. ऐसे में बाजार में, सोने-चांदी की मांग काफी बढ़ गयी है. इस बीच ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतों में एक सप्ताह में करीब 1278 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है. जबकि, चांदी की कीमतों में 4347 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 13 नंवबर से शुरू हुए इस व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 59,892 रुपये था. जबकि, शुक्रवार यानी 17 नवंबर को प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 61,870 रुपये पर पहुंच गया. चांदी की कीमतों में भी बाजार में तेजी देखने को मिली है. सोमवार को 999 शुद्धता वाले चांदी की कीमत 69,400 रुपये थी. जो शुक्रवार को बढ़कर 73,747 रुपये पर पहुंच गयी. बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा दी गयी जानकारी में अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. इन कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से होता है. बाजार में आज शुक्रवार का भाव ही मान्य है.

रिकार्ड बनाएगा सोने का भाव

विशेषज्ञों की माने तो आने वाले साल में सोने की कीमत एक नया रिकार्ड बना सकती है. ग्लोबल आर्थिक परिवेश को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2024 में सोने की कीमत 70 हजार के रिकार्ड स्तर को पार कर सकती है. इस साल सोने की कीमत 65 हजार के पार पहुंच गयी थी. माना जा रहा है कि अगल इजरायल-हमास युद्ध गहराता है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश करेंगे. ऐसे में सोने में निवेशकों की संख्या बढ़ जाएगी. वैश्विक स्थिति के कारण कीमतें फिर अचानक से बढ़ने लगेंगी. इस बीच शुक्रवार को, अमेरिकी सोने की कीमतें शुक्रवार को थोड़ी बढ़ीं, तीन में अपने पहले साप्ताहिक लाभ की राह पर, क्योंकि निवेशकों को विश्वास हो गया कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिससे डॉलर और ट्रेजरी की पैदावार कम हो गई है. पिछले सत्र में 6 नवंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद, हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,984.26 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो कि 0059 जीएमटी था. अमेरिकी सोना वायदा 1,987 डॉलर पर स्थिर था. इस सप्ताह अब तक सर्राफा में 2.5 फीसदी की तेजी आई है. हाजिर चांदी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 23.83 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 892.58 डॉलर पर सपाट था. पैलेडियम 0.2 प्रतिशत गिरकर 1,035.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

Also Read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत में आया 4 प्रतिशत तक उछाल, जानें आपके शहर में क्या है आज तेल का भाव

पिछले सप्ताह सोने का भाव:(प्रति दस ग्राम)

13 नवंबर- 59,892 रुपये

14 नवंबर- 60,071 रुपये

15 नवंबर- 60,618 रुपये

16 नवंबर- 60,505 रुपये

17 नवंबर- 61,870 रुपये

पिछले सप्ताह एक किलो 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव

13 नवंबर- 69,400 रुपये

14 नवंबर- 69,951 रुपये

15 नवंबर- 72,220 रुपये

16 नवंबर- 72,855 रुपये

17 नवंबर- 73,747 रुपये

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

सोने की शुद्धता कैसे जांचे

सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सोने के ज्वेलरी पर कराट मान दिखाता है, जो उसके पुरितत्व को दर्शाता है. 24 कैरट सोना पूरी तरह से शुद्ध है. कम कराट के सोने में अन्य धातुओं का मिश्रण हो सकता है. साथ ही, सोने की प्रतिस्थानकता मान दर्शक (Specific Gravity Tester) का उपयोग करके किया जा सकता है. यह उपकरण सोने के वजन और आपके द्वारा प्रदान किए गए वजन के बीच का अनुपात मापता है, जिससे आप पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. अधिकांश देशों में, सोने की जेवलरी पर एक स्टैम्प होता है जिससे आप उसके कैरेट और पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप विशेष सोने की परीक्षण की किट खरीद सकते हैं, जिसमें रहित-सोने की पहचान के लिए विभिन्न परीक्षण उपकरण शामिल होते हैं. यदि आप सोने की शुद्धता में संदेह करते हैं, तो आप किसी स्थानीय सोने के निगम या प्रमाणित जेवलर से सलाह ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें