14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price Today: सोच से सस्ता हो गया सोना, चांदी में आयी हल्की उछाल, जानें क्या है आज का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार जारी गिरावट से खरीदारों को बड़ा मौका मिला है. एक अरसे के बाद सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंची है.

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार जारी गिरावट से खरीदारों को बड़ा मौका मिला है. एक अरसे के बाद सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंची है. वहीं, आज सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. सोना पिछले दिन की समान दरों से 1 रुपये प्रति ग्राम सस्ता है. गुडरिटर्न के अनुसार, इसलिए, 22 कैरेट (K) सोने के एक ग्राम की कीमत ₹5239, आठ ग्राम की कीमत ₹41,912 है. इसी तरह, 24K एक ग्राम सोने की कीमत ₹5715, जबकि, आठ ग्राम के लिए ₹45,720 और 10 ग्राम के लिए ₹57,150 देने होंगे. हालांकि, इनमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य लेवी जैसे कर शामिल नहीं हैं. वहीं, दूसरी ओर, गुडरिटर्न्स डेटा से पता चलता है कि चांदी की दैनिक दर कल की तरह ही है. इसमें भी एक किलो में 400 ग्राम की तेजी देखने को मिली है. इसलिए, ग्राहकों को एक ग्राम धातु के लिए ₹71.10, आठ ग्राम के लिए ₹568.80 का भुगतान करना होगा. जबकि 10 ग्राम चांदी की कीमत ₹711, और 100 ग्राम चांदी का मुल्य ₹7110 होगा.

सोने की कीमत

शहर 22 कैरेट(रुपये/10ग्राम) 24 कैरेट(रुपये/10ग्राम)

अहमदाबाद ₹52,440 ₹57,200

बेंगलुरू, हैदराबाद ₹52,390 ₹57,150

कोलकाता, मुंबई ₹52,390 ₹57,150

चेन्नई ₹52,940 ₹57,750

दिल्ली ₹52,540 ₹57,310

Also Read: Gold-Silver Price Today: पांच हजार रुपये सस्ता हो गया सोना! त्योहारी सीजन में अभी खरीदारी का है बेहतरीन समय

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 56,711 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 10 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,711 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,193 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,834.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

पांच महीने के नीचले स्तर पर पहुंचा सोना

सोने की कीमत पीछले पांच महीने में प्रति 10 ग्राम करीब 5000 रुपये टूट गयी है. यानि सोने की कीमत में करीब 8.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि पिछले सात दिनों में सोने की कीमत करीब 2577 रुपये टूटा है. 5 मई 2023 से तुलना करें तो उस दिन सोना 61,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था जो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डेटा के मुताबिक 4 अक्टूबर 2023 को घटकर 56,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. इसका सीधा अर्थ है कि पीछे पांच महीने में सोने की कीमत अपने हाइ से 5019 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आयी है.

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म! महंगाई भत्ता एरियर पर आया बड़ा अपडेट, तुरंत जानें

मजबूत हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 329 रुपये की तेजी के साथ 67,214 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 329 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,214 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 29,667 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.26 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें