19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शादी का शुभ मूहुर्त नजदीक, सोने-चांदी के भाव ने ऐसे किया कन्फ्यूज, होटल-धर्मशाले की बुकिंग शुरू..

Gold-Silver Rate: खरमास की अड़चन खत्म होते ही 1 मई से शहनाइयां बजने लगेंगी. लेकिन अभी सोने-चांदी का भाव जिस तरह भागा है. उसने शादी की खुशियों में थोड़ी खलल डाली है. लोग पहले से बुकिंग करते रहे हैं. इस बार के हालात जानिए..

Gold-Silver Rate: एक मई से शहनाइयां गूंजने लगेंगी. इस बार मई महीने में डेढ़ दर्जन से अधिक शुभ मुहूर्त है. वहीं जून महीने में 16 शुभ मुहूर्त निकले हैं. बिहार के हर बड़े शहरों में शादियों (shadi muhurat 2023) को लेकर होटल, मैरिज हॉल और धर्मशालाओं की बुकिंग शुरू हो गयी है. 14 अप्रैल को खरमास (kharmas in april 2023) का समापन भी हो जाएगा. अप्रैल में इस बार विवाह कार्यक्रम नहीं होंगे लेकिन खरमास की वजह से लोग अभी सोने-चांदी की खरीदारी भी कम कर रहे हैं. पर उनकी टेंशन फिलहाल बढ़ी हुई है क्योंकि सोना-चांदी की कीमत (sona chandi rate) जिस हिसाब से बढ़ रही है, उससे उनके बजट इधर उधर होने लगे हैं.

गहनों की बढ़ती कीमत बनी परेशानी

विवाह के लिए शुभ तिथिओं का नजदीक आना जहां लड़के-लड़कियों के लिए उत्साह का विषय बना हुआ है वहीं मां-बाप की नजर अभी गहनों की बढ़ती कीमत पर है. वहीं आभूषण कारोबारियों को भी इसबार अच्छी बिक्री की उम्मीद है लेकिन जब सोने-चांदी के भाव बढ़ने लगे तो पहले से की हुई बुकिंग में घाटे की फिक्र उन्हें सता रही है. वहीं विवाह का आयोजन करने वाले माता-पिता ने अगर पहले से बुकिंग नहीं कराई है तो उन्हें अब बढ़ रहे भावों की फिक्र है.

Also Read: बिहार का पारा @41 डिग्री पार: गर्मी ने तोड़ा 33 साल का रिकॉर्ड, लू मचाएगा कोहराम! जानिए कबतक मिलेगी राहत..
सोना-चांदी के बढ़ते भाव से चिंता

9 अप्रैल को 56750 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना अपने उच्चतम स्तर पर पटना में था. 60 हजार के पार जाने के आसार बने रहे. 5 अप्रैल को सोने का भाव 57200 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. जबकि तीन अप्रैल को चांदी 74200 रुपये प्रति किलो तो यही 9 अप्रैल को 77500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कुछ दिनों से सराफा बाजार सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कारोबारियों की चिंता का भी यह एक विषय बना हुआ है.

होटल-धर्मशालाओं में बुकिंग तेज

पंडित बताते हैं कि साल में दो बार खरमास लगता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के बाद और सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने पर खरमास दो बार लगता है. तब गुरु बृहस्पति निस्तेज हो जाते हैं. शास्त्रों में शुभ कार्य के लिए बृहस्पति का उदित रहना जरुरी बताया गया है. 1 मई से शुभ लग्न शुरू हो जाएंगे. इसके बाद 29 जून से 23 नवंबर तक शादियों के मुहूर्त नहीं होंगे. पटना-भागलपुर समेत अन्य शहरों के होटल-धर्मशालाओं में बुकिंग तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें